रूस के उप-प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
पीएम मोदी ने रूस के उप-प्रधानमंत्री की इस वर्ष तीसरी भारत यात्रा पर उनका स्वागत किया। उन्होंने इस साल दोनों देशों के संबंधों में हुई उल्लेखनीय वृद्धि पर संतोष व्यक्त किया और प्रधानमंत्री ने जून में वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए अपनी सेंट पीटर्सबर्ग की यात्रा का उल्लेख किया।
रूस के उप-प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी ने विस्तृत बातचीत की जिसमें द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया और इसके साथ ही ऊर्जा और तकनीक समेत प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग के विस्तार पर चर्चा हुई।
दिमित्री रोगोजिन ने पीएम मोदी को राष्ट्रपति पुतिन की शुभकामनाएं दीं, जिसे प्रधानमंत्री ने दिल से स्वीकार किया।