श्री मोदी के नेतृत्व में गुजरात के विकास और उपलब्धियों से प्रभावित
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज अफगानिस्तान से भारत में प्रशिक्षण दौरे पर आए 17 जितने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ऑफिसर्स ने मुलाकात की और श्री मोदी की अगवानी में गुजरात में हुए विकास और उपलब्धियों से काफी प्रभावित हुए।
यह्य अफगानी डिस्ट्रिक्ट गवर्नरों का प्रतिनिधिमंडल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडो अफगान पार्टनरशिप फ़ोर स्ट्रेंथिंग सब गवर्नेंस इन अफगानिस्तान के तत्वावधान में भारत आया हुआ है और दो दिन तक इसके सदस्यों ने अहमदाबाद और बनासकांठा का अभ्यास दौरा किया।
अफगानी प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात और भारत के प्रशासनिक तंत्र की खूबियों को अफगानिस्तान के लिए उपयोगी करार दिया।
मुख्यमंत्री के साथ इस औपचारिक मुलाकात के दौरान गुजरात के विकास के रहस्यों और भूमिका जानने में इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने काफी दिलचस्पी दिखलाई। गुजरात के विकास में जनभागीदारी को प्रेरित किया गया है, जिसका सभी ने दिया।
गुजरात में डेयरी विकास की सफलता के चलते अफगानिस्तान भी डेयरी विकास और प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण करने को तत्पर है और इस बारे में सदस्यों ने गुजरात से सहयोग की अपेक्षा जतायी जिसका श्री मोदी ने प्रतिसाद दिया।
गुजरात के डिजास्टर मेनेजमेंट मिकेनिज्म द्वारा अफगानिस्तान भूकम्प पुनर्वास के लिए जो योगदान दिया उसकी रूपरेखा श्री मोदी ने पेश की और माइक्रो इरिगेशन से बनासकांठा के किसान अफगानिस्तान में टमाटर का निर्यात करते हैं, यह जानकर सभी सदस्य काफी प्रसन्न हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अग्रसचिव एके. शर्मा और सामान्य प्रशासन के अग्र सचिव पंकज कुमार उपस्थित रहे।