विभिन्न राज्यों के 70 सदस्यों वाले शिष्टमंडल ने आरक्षण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के हाल के फैसले सहित जाट समुदाय से सम्बद्ध मामलों पर चर्चा के लिए आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने शिष्टमंडल द्वारा उठाये गये मामलों को ध्यान से सुना। उन्होंने कहा कि सरकार उच्चतम न्यायालय के फैसले का अध्ययन कर रही है और वह कानूनी ढांचे के भीतर कोई समाधान तलाशने का प्रयास करेगी।
प्रधानमंत्री ने शिष्टमंडल से ‘’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ अभियान के कार्यान्वयन में अग्रणी भूमिका निभाने का अनुरोध किया।