किसान पंचायत में श्री मोदी श्रोता के रूप में रहे मौजूद
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज महात्मा मंदिर में आयोजित हो रहे विश्व कृषि सम्मेलन के अंतर्गत किसान पंचायत में भारत के विभिन्न राज्यों के प्रगतिशील सफल किसानों के उत्तम कृषि प्रयोगों और श्रेष्ठ योगदान के लिए राज्य सरकार की ओर से उन्हें सम्मान तथा पुरस्कार प्रदान किए।
मुख्यमंत्री दोपहर बाद इस सम्मेलन में किसान पंचायत में खास तौर पर मौजूद रहकर देश के दस जितने विभिन्न राज्यों के प्रगतिशील किसानों की कृषि विकास की सफलतागाथा के अनुभवों को सुना और देश के कृषि क्षेत्र में उनके उत्तम योगदान की प्रशंसा की।