प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज युवा श्री अभिषेक कुमार शर्मा से मुलाकात की जो देश भर में साइकिल पर यात्रा कर स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जागरूकता पैदा कर रहे हैं।
अभिषेक कहते हैं कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत आह्वान ने उन्हें इस दिशा में लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वे स्वच्छ भारत के लिए पूरा एक वर्ष समर्पित करेंगे। वे अब तक आठ राज्यों में 4500 किमी की यात्रा कर चुके हैं जिसके अंतर्गत उन्होंने लगभग 5000 गांवों और 350 शहरों की यात्रा की और सफाई के विषय पर लोगों से बातचीत की।
प्रधानमंत्री ने अभिषेक को उनके अद्वितीय प्रयास के लिए बधाई दी और भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दीं।