अहमदाबाद के सुनियोजित आधुनिक विकास और सुविधाओं के नये आयामों से प्रभावित हुए मुंबई के नगरसेवक
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज मुंबई महानगरपालिका की विभिन्न पार्टियों के चुने हुए १८ नगरसेवकों के वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने औपचारिक मुलाकात की और अहमदाबाद महानगर में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन के तहत शहरी जनसुविधाओं में नजर आ रहे गुणात्मक परिवर्तनों की प्रशंसा की।
प्रतिनिधिमंडल ने अहमदाबाद में विशेषकर साबरमती नदी के शुद्धिकरण और नर्मदा के पानी से साबरमती रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट, कांकरिया लेक फ्रंट डेवलपमेंट, बीआरटीएस-जनमार्ग सहित आधुनिक विकास की ढांचागत सुविधाओं के नये आयामों की सफलता के साथ ही अहमदाबाद की सांस्कृतिक विरासत की देखभाल इत्यादि में सरकार की विकास में जनभागीदारी को लेकर भूरि-भूरि प्रशंसा की।