ग्लोबल बुद्धिष्ठ कांग्रेग्रेशन के कन्वीनर वेन लामा लोबझेंग ने की मुख्यमंत्री श्री मोदी से औपचारिक मुलाकात
विश्व स्तरीय बौद्ध मन्दिर गुजरात में बनेगा : श्री मोदी
बुद्ध विरासत के संरक्षण का नेतृत्व लेने के लिए भारत सक्षम
गुजरात भगवान बुद्ध और बौद्ध धर्म की विरासत के अवशेषों से समृद्ध है
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज ग्लोबल बुद्धिष्ठ कांग्रेग्रेशन के कन्वीनर वेन लामा लोबझेंग ने मुलाकात की और भारत में बुद्ध विरासत का संरक्षण करने के लिए नेतृत्व करने की क्षमता के बारे में परामर्श किया।
श्री लामा भगवान बुद्ध के हेरिटेज विकास सम्बन्धी अशोक मिशन के प्रमुख हैं। उन्होंने पश्चिम भारत में खास तौर पर गुजरात में बुद्ध धर्म की विरासत के लिए श्री मोदी द्वारा शुरु किए गए अभिनव प्रयासों की प्रशंसा की और गुजरात में मिले भगवान बुद्ध के पार्थिव देह की अस्थियों के अवशेषों के संरक्षण के लिए गुजरात सरकार द्वारा की गई पहल से प्रभावित हुए। लामा लोबझेंग को गुजरात में बुद्ध धर्म की विरासत के प्रभाव से श्री मोदी ने अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने गुजरात में भगवान बुद्ध का विश्व स्तरीय मन्दिर, बुद्ध टेम्पल देव की मोरी के स्थान पर बनवाने का संकल्प जताते हुए कहा कि गुजरात सरकार भारत में बौद्ध धर्म की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और विकास में सहयोग देने को तैयार है।
इस बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के. कैलाशनाथन और श्री लोदी जी ग्यारी भी मौजूद थे।