कांग्रेस ने देश को बर्बाद कर दिया है और अब उन्होंने अपनी नजरें गुजरात पर जमाई हैं : श्री मोदी
मैं गुजरात के लोगों की दूरदर्शिता को बधाई देता हूं; यदि उन्होंने गुजरात को उन लोगों के हाथों में सौंपा होता जो दिल्ली में है, तो क्या हुआ होता? श्री मोदी ने पूछा
गुजरात और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं : श्री मोदी
आप मुझे अच्छी तरह से जानते हैं, आपने मेरे काम को देखा है; इसीलिए मैं आपके पास आपका आशीर्वाद लेने आया हूँ : श्री मोदी
क्या उस पार्टी के लिए गुजरात में कोई स्थान है, जो दिल्ली में हमसे किसी दुश्मन राज्य जैसा बर्ताव करे? श्री मोदी का सवाल
कांग्रेस ने देश के युवाओं के साथ धोखा किया है : मुख्यमंत्री
कांग्रेस गुजरात में अतीत की बात हो गई है : श्री मोदी
“कांग्रेस ने देश को बर्बाद कर दिया है और अब उनकी नजरें गुजरात पर टिकी हुई हैं” गुजरात विधानसभा चुनाव 2012 में भाजपा के लिए मजबूत पिच तैयार करते हुए वोटों की अपील के साथ श्री मोदी ने कांग्रेस को अस्वीकार करने की बात की। श्री मोदी ने 6 दिसंबर 2012 की शाम को वडोदरा के मकरपुरा और हरिनगर में आयोजित की गई दो विशाल जनसभाओं को संबोधित किया।
श्री मोदी ने गुजरात में हुए विकास की विस्तार से बात की तथा इसे 6 करोड़ गुजराती लोगों की दूरदर्शिता का परिणाम बताया। “मैं गुजरात के लोगों की दूरदर्शिता के लिए उन्हें बधाई देता हूँ। यदि वे गुजरात को दिल्ली में बैठे हुए लोगों के हाथों में दे देते तो क्या होता?” उन्होंने पूछा और आगे कहा कि “गुजरात के लोगों ने कांग्रेस को अपना पैर भी यहां नहीं रखने दिया है, इसी कारण से यह राज्य बचा हुआ है”
उन्होंने याद दिलाया कि पहले हर दो-तीन साल में मुख्यमंत्री बदल जाते थे तथा विधायकों की खरीदफरोख्त बड़े पैमाने पर होती थी। “किसी को लोगों की खुशी की चिंता नहीं थी” उन्होंने पुष्टि की। उन्होंने कहा कि आज चीजें बदल गई हैं तथा 11 साल हो गए हैं जब से इस राज्य ने स्थायित्व को चुना है। उन्होंने आने वाले चुनावों में इस स्थायित्व को बरकरार रखने और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गुजरात विकास का प्रर्याय बन गया है। “पहले जब कोई पूछता था कि गुजरात कहाँ है तो कहते थे कि मुंबई के उत्तर में है, पर आज यदि कोई पूछता है कि मुंबई कहाँ है, तो कहते हैं कि गुजरात के दक्षिण में है” श्री मोदी ने घोषित किया, और आगे कहा कि इस राज्य ने विकास के लिए पूरी दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई है।
श्री मोदी ने कहा कि यह चुनाव यह चुनने के लिए है कि हम गुजरात का भविष्य किन हाथों में सौंपना चाहते हैं। उन्होंने अपील की कि लोग उसे चुनें जिसे वे जानते और विश्वास करते हों। “आप मुझे जानते हैं और मेरा काम देख चुके हैं, और इसीलिए मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूँ”, उन्होंने कहा। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके जीवन का हर एक क्षण गुजरात के लोगों को समर्पित है। उन्होंने पुष्टि की कि ये चुनाव भाजपा कार्यकर्ता की मेहनत और पसीने तथा कांग्रेस की पैसे की ताकत के बीच है। कांग्रेस की पैसे की ताकत का उदाहरण देते हुए श्री मोदी ने पूछा कि कांग्रेस पिछले छह महीने से लगातार इतने सारे विज्ञापन कैसे दे पा रही है?
मुख्यमंत्री कांग्रेस पर सकारात्मक विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाने पर जम कर बरसे तथा कांग्रेस के साथ दुश्मन राज्य जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा कि “क्या गुजरात में ऐसी किसी पार्टी के लिए जगह है जो दिल्ली में गुजरात से दुश्मन राज्य जैसा बर्ताव करती हो?” अब समय की मांग है कि उन्हें उनकी गुजरात विरोधी मानसिकता के लिए सजा दी जाए” उन्होंने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस की गुजरात विरोधी मानसिकता के अनेकों उदाहरण दिए। लोगों से बात करने के लिए 3-डी तकनीक के प्रयोग पर बोलते हुए श्री मोदी ने कहा कि दुनिया में ऐसा पहली बार हो रहा है, दुनिया भर की मीडिया ने इसका का जायजा लिया लेकिन कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन को लिखा कि इसे रुकवा दिया जाए।
इसी प्रकार से कांग्रेस ने वाइब्रेंट गुजरात समिट के दौरान निवेश करने वाली सभी कंपनियों को आई.टी. के नोटिस जारी कर दिए। श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह तथा श्रीमती सोनिया गांधी की आने वाले दिनों में गुजरात में चुनावी सभाएं होने की उम्मीद है तथा उनसे गुजरात आने से पहले ठीक से अपना होमवर्क कर लें। “वे गुजरात के लोगों की आंखों में आंखे डाल कर नहीं देख सकते हैं। गुजरात में कांग्रेस भूतकाल की बात हो गई है”, उन्होंने घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे आते हैं तो प्रधानमंत्री तथा श्रीमती सोनिया गांधी ने केन्द्र से आ रहे पैसे की बात करते हैं, पर उनसे पूछा कि गुजरात से दिल्ली को हर साल जाने वाले पैसे का क्या? उन्होंने बताया कि गुजरात का दिल्ली को 60,000 करोड़ रूपये का योगदान होता है, तथा गुजरात को किसी भिखारी राज्य के रूप में दर्शाने पर चेतावनी दी।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को देश के युवाओं के साथ धोखा करने वाली पार्टी बताया। उन्होंने याद दिलाया कि 2009 में कांग्रेस ने वादा किया था कि 1 करोड़ रोजगार पैदा करेगी तथा पूछा कि क्या किसी युवा को दिल्ली से नौकरी मिली है। दूसरी ओर, भारत सरकार की रिपोर्ट कहती है कि गुजरात देश में 72% रोजगार पैदा करता है। इसी प्रकार से, श्री मोदी ने बताया कि पिछले 20 सालों में कांग्रेस के शासन में सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां नहीं की गई है, और जबकि श्री मोदी के कार्यकाल में 3 लाख नौकरियां सृजित की गई तथा भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है, उन्होंने कहा। उन्होंने आगे बताया कि आज गुजरात पुलिस देश में सबसे युवा है।
श्री मोदी ने घोषणा की कि यदि किसी युवा को सरकारी ऋण की जरूरत होगी तो सरकार उसकी गारंटर बनेगी। “मैं ये कर रहा हूँ क्योंकि मुझे गुजरात के नौजवानों पर भरोसा है”, उन्होंने घोषित किया। उन्होंने अपने भाषण के दौरान आई.ओ.सी. में भारत के निलंबन को शर्मनाक बात बताया। “दुनिया का सबसे युवा देश आई.ओ.सी. से निलंबित कर दिया जाए, डूब मरो कांग्रेसी मित्रों..!” उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वे अपने देश की इस तरह से बेइज्जती होते नहीं देख सकते। श्री मोदी ने गुजरात में युवाओं में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में बात की।
श्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में एक नया मध्यम वर्ग उभरा है और यह पहली बार है कि कोई पार्टी उनके विकास और प्रगति के लिए योजनाएं लेकर आई है। उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र का जिक्र किया जिसमें नए उभरे वर्ग के लोगों के लिए बहुत से प्रयासों की बात कही गई है। उन्होंने विशेषतौर पर कहा कि उनके लिए गुजरात के 6 करोड लोग उनका परिवार है तथा वे उनकी खुशी के लिए काम करना जारी रखेंगे। दोनों ही जनसभाओं में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।