मुख्यमंत्री श्री मोदी विश्व प्रसिद्घ तरणेतर मेले में
• गांव में 25 लाख पक्के मकानों के निर्माण का अभियान शुरू किया जाएगा • गरीबों के लिए 6 लाख जितने मकानों के लिए 21 हजार रुपये प्रति लाभार्थी बैंक में जमा • ग्रामीण स्तर पर सरपंचों को पांच लाख रुपये तक का बजट खर्च करने की छूट • श्रेष्ठ खिलाड़ी तैयार करने के लिए गुजरात स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी की स्थापना
खेलोत्सव और पशुपालन प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्यमंत्री ने पुरस्कार प्रदान किए
गुजरात ने विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की है और यह विकास यात्रा अविरत जारी रहेगी : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज विश्व प्रसिद्घ तरणेतर लोकमेले का भारी जन सैलाब के बीच शामिल हुए। वर्षा की देरी की वजह से किसान परेशानी में पड़ गए थे लेकिन वर्षा हो जाने की वजह से अब अकाल की स्थिति टल गई है और ईश्वर का आशीर्वाद बरस गया है। इस पर आनंद व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात ने आज विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की है और आने वाले वर्षों में भी यह विकास यात्रा अविरत जारी रहेगी।श्री मोदी ने कहा कि भूतकाल के वर्षों में अनेक सरकारें आई और गई लेकिन गरीबों के पास रहने के लिए मकान नहीं था। मगर इस सरकार ने पिछले दस वर्ष में गरीबों के लिए 16 लाख मकान बनाए हैं और हाल ही में गरीबों के लिए छह लाख और मकान के लिए दी जाने वाली राशि की प्रथम किस्त 21 हजार रुपये गरीबों के बैंक खाते में जमा कर दी गई है।
गांव में जिनके कच्चे मकान हैं, ऐसे गरीबों को पक्के मकान बनाकर देने का निर्णय किया गया है और इसके लिए संबद्घ गांव के तहसीलदार, सरपंच और ग्राम सेवकों को उनके गांव के कच्चे मकानों की फोटो लेकर इसका सर्वे और पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय अमल में आएगा और गांव में गरीबों के लिए 25 लाख मकानों के निर्माण का अभियान शुरू किया जाएगा और तब हजारों-लाखों की तादाद में ग्रामीण रोजगार भी पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री ने गांव में सरपंचों को ग्राम स्तर के कामों के लिए पांच लाख रुपये तक खर्च करने की छूट दी है जिससे अब गांव के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। वर्तमान सरकार हमेशा गांव की भलाई को प्राथमिकता देती रही है।
श्री मोदी ने कहा कि देश को श्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध करवाने का राज्य सरकार ने निर्णय किया है और इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम के तौर पर स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है। इतना ही नहीं, प्रत्येक जिले में स्पोट्र्स संकुल और स्पोट्र्स स्कूल स्थापित किया जाएगा।
श्री मोदी ने ग्रामीण ओलंपिक में विजेता खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि तरणेतर मेले में ग्रामीण ओलंपिक्स के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपना कौशल्य प्रदर्शित करने का अवसर मिला है। इसका विशेष लाभ यह हुआ कि तरणेतर के मेले में युवा भी सहभागी बने हैं।
प्रारंभ में राज्य के वित्त मंत्री वजूभाई वाळा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में आयोजित पशुपालन प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्यमंत्री ने नकद पुरस्कार प्रदान किए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोदी ने महादेव मंदिर में भगवान शिव के दर्शन और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उनके साथ श्री वाळा और फकीरभाई वाघेला भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में खेलकूद और युवक, सांस्कृतिक मामलों के मंत्री फकीरभाई वाघेला, आईके जाडेजा, पर्यटन निगम के अध्यक्ष कमलेशभाई पटेल, विपुल मित्रा, सांसद शंकरभाई वेगड, विधायक श्रीमती वर्षाबेन दोशी, भरतभाई खोराणी, जिला कलक्टर प्रदीप शाह, जिला विकास अधिकारी सीपी पटेल, जिला पंचायत प्रमुख बचुभाई पटेल, तहसील पंचायत प्रमुख आंबाभाई पटेल सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद थे।