अमेरिका-कनाडा के 12 शहरों में गुजराती परिवारों को
सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के जरिए संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री
भारतीय समयानुसार 20 मई सुबह साढ़े छह बजे मुख्यमंत्री के गांधीनगर से वार्तालाप का अमेरिका और कनाडा में सीधा प्रसारण होगा
अहमदाबाद, बुधवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका और कनाडा में बसने वाले गुजरातियों सहित भारतीय परिवारों को गांधीनगर से रविवार, 20 मई सुबह साढ़े छह बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रेरक संबोधन करेंगे।इंडियन गुजराती समुदाय ऑफ अमेरिका के तत्वावधान में अमेरिका और कनाडा के 12 प्रमुख शहरों में च्गुजरात दिवसज् महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दोनों देशों में बसे प्रवासी गुजराती समुदायों की ओर से श्री मोदी को सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रेरक संबोधन करने और गुजरात के विकास की भूमिका तथा विदेश में बसने वाले गुजरातियों को मार्गदर्शन देने का निमंत्रण मिला था, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
श्री नरेन्द्र मोदी भारतीय समयानुसार रविवार सुबह साढ़े छह बजे अमेरिका और कनाडा के 12 शहरों में एक साथ वार्तालाप करेंगे। अमेरिका और कनाडा में अमेरिकी समय 19 मई, शनिवार रात 8.30 बजे का होगा।
अमेरिका और कनाडा स्थित गुजराती जनता को मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण निम्नांकित वेबसाइट पर भी होगा :