श्री मोदी ने 3-डी तकनीक के माध्यम से गुजरात के 15 जिलों के 26 स्थानों पर एक साथ लोगों को संबोधित किया

ये एक एतिहासिक सभा है; गुजरात ऐसी तकनीक को अपनाने वाला पहला राज्य है : श्री मोदी

हम यहां किसी को हराने के लिए या किसी की जमानत जब्त करवाने के लिए नहीं हैं; हम यहां भव्य और दिव्य गुजरात की दिशा में काम करने के लिए हैं : श्री मोदी

गुजरात ना कभी नहीं झुका है और ना ही कभी झुकेगा, दिल्ली की सल्तनत को यह पता होना चाहिए : श्री मोदी भारत दुनिया का सबसे युवा देश है, परन्तु यू.पी.ए. के तहत इस देश को देखकर क्या कोई भी नौजवान अपने भविष्य को उज्जवल महसूस करेगा? श्री मोदी का सवाल

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के झूठ और लोगों के साथ अन्याय के बारे में लोगों को बताया

प्रधानमंत्री एफ.डी.आई. के बारे में बात तो करते हैं, परन्तु गुजरात में निवेश करने वालों को आई.टी. के नोटिस दिए जाते हैं : मुख्यमंत्री

आइए, हम भारी मात्रा में मतदान करें; पिछले 11 सालों के अनुभव को देखते हुए, लोग गुजरात में वो गिरावट नहीं आने देंगे जो दिल्ली में आई है : श्री मोदी

आप मुझे जानते हो, आप हमारी पार्टी को जानते हो, आप कमल को जानते हो; हम आपकी सेवा में कोई कमी नहीं आने देंगे : मुख्यमंत्री

आपका प्यार मुझे ज्यादा काम करने की ताकत देता है, आपकी सेवा की प्रेरणा देता है; मेरे जीवन का हर पल जनता के लिए समर्पित है : श्री मोदी

भाजपा गुजरात में जीत के सारे रिकार्ड को तोड़ देगी, आइए हम दुनिया को दिखा दें कि हम विकास की ताकत के साथ परिवर्तन ला सकते हैं : श्री मोदी

दुनिया के लिए, ये ‘वि’ से विजय है, पर मेरे लिए ‘वि’ से विकास है..! श्री मोदी का कहना

 

नई तकनीक के प्रयोग को जारी रखते हुए बड़े पैमाने पर लोगों से जुडऩे के लिए, श्री मोदी ने गुजरात के 14 जिलों के 26 स्थानों पर 3-डी तकनीक के माध्यम से लोगों को एक साथ संबोधित किया। श्री मोदी ने गुजरात के लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की जोरदार अपील की तथा विश्वास जताया कि भाजपा विजयी होगी तथा पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ देगी। उन्होंने राज्य में लिए गए विकास के कदमों पर विस्तार से बात की, जिसने लोगों के जीवन को छूआ है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि गुजरात दिल्ली की सल्तनत के सामने ना कभी झुका है और ना ही कभी झुकेगा।

टेक्नोलोजी के नवीन उपयोग के बारे में बात करते हुए, श्री मोदी ने कहा कि यह एक एतिहासिक सभा है तथा गुजरात ऐसी टेक्नोलोजी का प्रयोग करने वाला पहला राज्य है, जो राज्य में तकनीकी उन्नति को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि तकनीक तो केवल एक माध्यम है, लोगों के साथ उनका रिश्ता तो बहुत मजबूत और गहरा है। श्री मोदी ने जोर देकर कहा कि यहां पर लोग किसी को केवल हराने या किसी की जमानत जब्त करवाने के छोटे उद्देश्य को लेकर एकत्र नहीं हुए हैं, बल्कि भव्य और दिव्य गुजरात के लिए काम करने के लिए एकत्र हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में कई बार गुजरात की विकास यात्रा को रोकने के प्रयास हुए हैं परन्तु कहा कि हमने उनके गुजरात और उसके विकास को रोकने का प्रयास किया है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि लोग गुजरात को उस तरह बर्बाद होते देखना नहीं चाहते, जिस तरह दिल्ली बर्बाद हुई है तथा बताया कि वे लोग जो गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और देश के खजाने को लूट रहे हैं, अब सोच रहे हैं कि कब उनका पंजा (कांग्रेस का प्रतीक) गुजरात में प्रवेश कर सके। कांग्रेस के विज्ञापन की बात करते हुए जिसमें विभिन्न देशों के लोगों को गुजरात के लोगों के रूप में दिखाया गया है, श्री मोदी ने पूछा कि क्यों कांग्रेस श्रीलंका से ली हुई फोटो को गुजरात के बच्चों की बुरी तस्वीर बना कर दिखा रही है या क्यों वो राजस्थान के किसान की तस्वीर दिखा रही है? उन्होंने विश्वास जताया कि लोग कांग्रेस के झूठ से परिचित हो चुके हैं।

श्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 सालों में उन्होंने हर पल गुजरात के लोगों के विकास के लिए काम करने तथा उनके जीवन में सुधार करने में बिताया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी प्रकार की नकारात्मकता के खिलाफ चुप रहने का मार्ग सिर्फ इसलिए अपनाया है, क्योंकि उन्हें लोगों में विश्वास है। अपने भाषण के दौरान श्री मोदी ने गुजरात में हो रहे विकास के विभिन्न कामों की अहम जानकारी दी। उन्होंने गुजरात के समुद्र तटों के बारे में बात की जिन्हें पहले एक बोझ के रूप में देखा जाता था, अब भारत की प्रगति के प्रवेश द्वार बन रहे हैं। इसी तरह, श्री मोदी ने याद किया कि जब वे मुख्यमंत्री बने थे तब राज्य का बजट रू. 6000 करोड़ का भी नहीं था, जबकि हाल ही में रू. 10,000 करोड़ की नई ‘सौनी’ योजना शुरू की गई है। उन्होंने मछुआरों के विकास के लिए उठाए गए कदमों के बारे में तथा ‘वनबंधु कल्याण योजना’ की भी बात की।

गुजरात के लोगों की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए, श्री मोदी ने कहा कि इसी दूरदर्शिता के कारण राजनैतिक स्थिरता कायम हुई है, जिससे राज्य का विकास हुआ है। श्री मोदी ने सभा को कहा कि वे केवल वर्तमान पीढ़ी के लिए ही नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ी के लिए भी काम कर रहे हैं।

श्री मोदी ने कांग्रेस तथा यू.पी.ए. को विभिन्न मोर्चों पर विफल रहने पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने पूछा कि किस पार्टी के हाथ कोयले की दलाली में काले हुए हैं तथा किस पार्टी ने सी.डब्ल्यू.जी. के दौरान पैसे बनाए हैं? वे भारतीय मछुआरों को बचाने में विफल रहने पर कांग्रेस पर काफी बरसे तथा जोर देकर कहा कि अटल जी की सरकार के दौरान स्थिति अलग थी।

इसी तरह, श्री मोदी ने घोषणा की कि कांग्रेस को किसानों से वोट मांगने का कोई हक नहीं है। उन्होंने याद दिलाया कि जब मानसून पूरी तरह ठीक नहीं था, तब यू.पी.ए. के मंत्री यहां आए थे और 15,000 करोड़ रूपया देने का वादा किया था, परन्तु आज तक एक भी पैसा दिल्ली से नहीं आया है। उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह से पूछा कि कपास के निर्यात पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया था, जब कपास की कीमतें सबसे अधिक थीं, जिससे कई किसानों को फायदा हो सकता था और कहा कि उन्होंने ऐसा एक बार ही नहीं किया है, बल्कि बार-बार करते रहे हैं।

मुख्यमंत्री निराशाजनक कृषि विकास पर यू.पी.ए. सरकार पर भडक़े तथा यह भी बताया कि पिछले 11 सालों में कृषि विश्वविद्यालयों की संख्या एक से बढ़ कर चार हो गई है। उन्होंने यू.पी.ए. द्वारा नर्मदा डैम को लेकर पैदा की जा रही कई बाधाओं के बारे में बताया। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेसियों के टैंकर के कारोबार को बंद करवा दिया है तथा इसी कारण से वे चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि नमक के परिवहन के लिए केन्द्र की ओर से राज्य को कोई वैगन उपलब्ध नहीं करवाए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास एक विशेष ‘डर्टी ट्रिक विभाग’ है, जो रोज एक नई गंदगी के साथ बाहर आता है।

श्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है, परन्तु यू.पी.ए. को देखकर कौन सा नौजवान अपने भविष्य को उज्जवल महसूस करेगा? उन्होंने यू.पी.ए. के झूठे वादों पर बात की फिर चाहे वो सौ दिनों में महंगाई कम करने की बात हो या फिर ‘घर नु घर’ येाजना जिसे दिल्ली में कई सालों के बाद भी अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है तथा आम आदमी से एलपीजी सिलेन्डर सिलेंडरों छीन लेने के निर्णय हो। उन्होंने गुजरात के पर्यटन केन्द्र बनने की बात की, जिसने गरीब से गरीब लोगों को आजीविका के लिए अवसर दिया है। उन्होंने ‘108’ सेवा के बारे में जानकारी दी जिसने सर्पदंश के शिकार हुए कई आदिवासी भाइयों और बहनों की जिंदगी को बचाया है।

अपने भाषण में श्री मोदी ने प्रधानमंत्री पर वार किए और कहा कि प्रधानमंत्री एफ.डी.आई. के बारे में बात करते हैं, लेकिन जो कंपनियां गुजरात में निवेश करती हैं, उन्हें गुजरात कांग्रेस की शह पर आई.टी. के नोटिस दिए जाते हैं। कांग्रेस की गुजरात विरोधी मानसिकता का एक उदाहरण देते हुए, उन्होंने याद किया कि कांग्रेस ने स्वर्णिम गुजरात समारोह तक का बहिष्कार किया था।

श्री मोदी ने बड़ी संख्या में बाहर निकलकर वोट करने के लिए अपील की और कहा कि वे पिछले 11 सालों में किये गए कार्यों के आधार पर वोट मांग रहे हैं। “आप मुझे जानते हो, आप कमल को जानते हो, हम आपकी सेवा में कोई कमी नहीं आने देंगे” उन्होंने कहा। श्री मोदी ने बताया कि किस तरह से लोगों का प्यार उनकी सेवा करने के लिए उन्हें अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्होंने आगे कहा कि पारंपरिक तौर पर ‘वि’ अक्षर का अर्थ ‘विजय’ से लिया जाता है, परन्तु उनके लिए ‘वि’ का अर्थ ‘विजय’ और ‘विकास’ दोनों है।

26 स्थानों पर आयोजित इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। उम्र तथा जाति की बंदिशों को तोड़ कर सभी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में श्री मोदी को सुनने के लिए आए थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi