मुख्यमंत्री का जापान दौरा : तीसरा दिन

 

हामामात्सु में जेट्रो-ऑटोमोबाइल्स सेमीनार में ऑटोमोबाइल्स सेक्टर के उद्योगपतियों का अभूतपूर्व प्रतिसाद

 

आगामी पांच वर्ष में जापान की 100 जितनी ऑटोमोबाइल्स कंपनियां गुजरात में भागीदार बने : मुख्यमंत्री श्री मोदी का संकल्प

 

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन द्वारा मुख्यमंत्री और गुजरात के प्रतिनिधिमंडल का अभूतपूर्व सत्कार

 

गुजरात के 500 युवाओं को जापान में ऑटो टेक्नीशियंस की तालीम देगी सुजुकी

 

सुजुकी मोटर कार प्रोजेक्ट से गुजरात और जापान के बीच आत्मीय संबंधों का नया अध्याय प्रारंभ हुआ है : श्री मोदी 

 

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जापान के हामामात्सु में आयोजित ऑटोमोबाइल्स सेक्टर के सेमीनार में एशिया का ऑटो हब बन रहे गुजरात में जापान की ऑटो मैन्युफेक्चरिंग कंपनियों को प्रोजेक्ट स्थापित करने का भावभीना आमंत्रण देते हुए कहा कि आगामी पांच वर्ष में 100 जितनी ऑटोमोबाइल्स सेक्टर की कंपनियां गुजरात में स्थापित हो ऐसी पूर्व तैयारियां गुजरात कर रहा है।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जापान का दौरा कर रहा गुजरात बिजनेस डेलीगेशन आज टोकियो के दो दिन के सफल दौरे के बाद बुलेट ट्रेन द्वारा ऑटो सेक्टर से गतिशील हामामात्सु आ पहुंचा और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन का पांच घंटे का प्रवास करने के बाद जापान एक्सटर्नल टे्रड ऑर्गनाइजेशन, जेट्रो द्वारा आयोजित ऑटोमोबाइल्स सेक्टर के सेमीनार में शामिल हुआ। इस सेमीनार में मुख्यमंत्री के समक्ष जापान और खास कर हामामात्सु स्टेट प्रोविन्स के ऑटोमोबाइल्स मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर की 400 से ज्यादा कंपनियों के संचालकों ने काफी बेहतरीन प्रतिसाद देते हुए गुजरात में ऑटोमोबाइल्स सेक्टर की विकास की उज्जवल संभावनाओं को जानने में गहरी रुचि दर्शायी।

                श्री मोदी ने जापान और गुजरात के बीच तेजी से विकसित हो रहे संबंधों के विशाल दायरे का उल्लेख करते हुए कहा कि, 2007 में उन्होंने जापान का पहला दौरा किया था। लेकिन पांच ही वर्ष में जापान और गुजरात के बीच सहभागिता का यह सेतु पारिवारिक रिश्ते जैसा हो गया है। 

 

जापान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में इस बार तीसरी बार पार्टनर कंट्री बना है। इस पर गौरव व्यक्त करते हुए श्री मोदी ने कहा कि, इससे साबित होता है कि गुजरात की साख और प्रतिष्ठा दुनिया में कितनी ऊंची है। जापान जैसा देश भली-भांति समझता है कि गुजरात के विकास के इरादे और संकल्प नेक हैं। गुजरात में पारदर्शी नीतियों और विकास के उत्तम अनुकूल वातावरण के लिए गुजरात सरकार का प्रो-एक्टिव गवर्नेंस देश-दुनिया के लिए अभूतपूर्व आकर्षण का स्थल बन गया है। 100 से ज्यादा देशों के बिजनेस-प्रोजेक्ट के लिए गुजरात एक छत्र बन गया है।

                गुजरात में औद्योगिक विकास के लिए सभी श्रेष्ठ आवश्यकताएं उपलब्ध हैं। इसकी रूपरेखा पेश करते हुए श्री मोदी ने कहा कि देश भर में एकमात्र गुजरात राज्य ही पावर सरप्लस स्टेट है। गुजरात का विशाल नर्मदा कैनाल नेटवर्क है और 2000 किमी के पेयजल की विशाल पाइपलाइन गुजरात ने डाली है। गुजरात में स्किल डेवलपमेंट से हुनर, कुशलता और टेक्नीकल प्रशिक्षण की सुविधाएं व्यापक स्तर पर उपलब्ध करवाई गई हैं।

गुजरात में सिर्फ टेक्नोलॉजी विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और भौतिक सुविधाएं ही उपलब्ध नहीं हैं बल्कि गुजरात की प्रजा की संस्कार परंपरा में ही आत्मीय भावना विद्यमान है। जापान की गुजरात में व्यापक स्तर पर विकास की भागीदारी को देखते हुए जापानी फूड एंड जापानी फिल्म फेस्टीवल, जापानी इंडस्ट्रीयल जोन, ईको टाउनशिप और स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के साथ ही जापान को जो भी चाहिए, वह सब गुजरात में उपलब्ध है।

हामामात्सु जेट्रो के चेयरमैन और सुजुकी के प्रमुख सुजुकी ओसामु ने गुजरात के मुख्यमंत्री के दूरदर्शितापूर्ण नेतृत्व से गुजरात के जापान से संबंध अकल्पनीय गति से बढऩे पर आनंद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सुजुकी कार प्रोजेक्ट के गुजरात आगमन से हामामात्सु और गुजरात के बीच भी नये संबंधों का एक युग शुरू होगा। गुजरात में प्रति सप्ताह कोई न कोई जापानी कंपनी प्रोजेक्ट में पूंजीनिवेश का प्रस्ताव लाती है, इस पर खुशी जताते हुए श्री मोदी ने जापान के साथ संबंधों को नया रूप देने का संकल्प दर्शाया। 

हामामात्सु : सुजुकी मोटर प्रोजेक्ट में मुख्यमंत्री का स्वागत

सुजुकी और गुजरात एक ही परिवार : श्री मोदी

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जापान दौरे के तीसरे दिन बुधवार को हामामात्सु में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के विश्वप्रसिद्घ कार मैन्युफेक्चरिंग प्लान्ट का दौरा किया। सुजुकी चेयरमैन ओसामु सुजुकी के नेतृत्व में सुजुकी संकुल में श्री मोदी का अभूतपूर्व गरिमा और जापान की सांस्कृतिक आतिथ्य परंपरा के साथ भव्य अभिवादन किया गया।

                टोकियो से बुलेट ट्रेन में डेढ़ घंटे का सफर करके गुजरात के प्रतिनिधिमंडल के साथ सुबह हामामात्सु पहुंचे मुख्यमंत्री श्री मोदी के सम्मान में सुजुकी कॉर्पोरेशन द्वारा भोजन-सत्कार आयोजित किया गया। सुजुकी कार प्रोजेक्ट के लिए जापान में बसे 135 जितने भारतीय इंजीनियरों के साथ मुख्यमंत्री का प्रेरणादायी वार्तालाप आयोजित किया गया।

सुजुकी का कार मैन्युफेक्चरिंग का विस्तरण प्लान्ट गुजरात में बेचराजी के नजदीक स्थापित हो रहा है, जिसका स्वागत करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सुजुकी और गुजरात एक परिवार जैसी आत्मीय भावना से जुड़े हैं। सुजुकी का मोटर कार प्लान्ट गुजरात में स्थापित करने की घोषणा के साथ ही अन्य ऑटो कार मैन्युफेक्चरिंग कंपनियां गुजरात में आने को तत्पर बनी हैं। गुजरात की यही साख है और अब गुजरात एशिया का ऑटो हब बन रहा है।

 

सुजुकी चेयरमैन ओसामु सुजुकी ने गुजरात सरकार और जनता द्वारा कार प्लान्ट का जिस प्रकार से गुजरात में स्वागत किया जा रहा है इसको अभूतपूर्व करार देते हुए कहा कि सुजुकी के कार मैन्युफेक्चरिंग के गुजरात प्लान्ट के लिए गुजरात से 500 जितने युवाओं को ऑटोमोबाइल्स टेक्नीकल कौशल्य के प्रशिक्षण के लिए सुजुकी कॉर्पोरेशन जापान लाएगा। श्री सुजुकी ने मात्र सुजुकी ही नहीं अन्य मोटर कार कंपनियां भी गुजरात में अपना प्रोजेक्ट स्थापित करें इसके लिए ऑटो सेक्टर से अपील की।

मुख्यमंत्री श्री मोदी ने कहा कि गुजरात भारत की आर्थिक विकास यात्रा का चालक बल बन चुका है और अब ऑटोमोबाइल हब बनने को प्रतिबद्घ है। सुजुकी के भारतीय इंजीनियरों के साथ वार्तालाप में श्री मोदी ने औद्योगिक और मैन्युफेक्चरिंग सेक्टरों के लिए टेक्नीकल स्किल मैन पावर के साथ ही कुशल मानव संसाधन विकास की आवश्यकताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इसकी बेहतर संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गुजरात में दस वर्ष में यूनिवर्सिटियों की संख्या 11 से बढ़ाकर 43 जितनी कर दी गई है।

इनमें भी पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी, रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी, फोरेन्सिक साइंस यूनिवर्सिटी, टीचर्स यूनिवर्सिटी, गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी जैसी विशेष यूनिवर्सिटियों के माध्यम से विश्व की मानव जाति के लिए मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में गुजरात ने अनोखी पहल की है। श्री मोदी ने देश के बौद्घिक कौशल्य और संशोधन में नई पहल करने को आतुर होनहार युवाओं के लिए आई-क्रिएट जैसी इनोवेशन एचआरडी संस्था में शामिल होने का आह्वान किया।

गुजरात अब जल-थल-नभ तीनों क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है। इतना ही नहीं, भारत सरकार के रोजगार मंत्रालय के सर्वे के मुताबिक सबसे कम बेरोजगार गुजरात में हैं। श्री मोदी ने विश्वास जताया कि आगामी समय में भारत के कोने-कोने से आने वाले युवाओं के लिए गुजरात रोजगार का शक्तिशाली केन्द्र बनेगा।

भारतीय इंजीनियरों ने श्री मोदी के साथ प्रश्नोत्तरी की। गुजरात एक समय में ट्रेडर्स स्टेट था लेकिन पिछले दस वर्ष में ही इंजीनियरिंग, मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर का पायोनियर स्टेट बन गया है। जापान की टेक्नोलॉजी, अनुशासन, समयपालन और विकास की सच्ची परख के गुणों के साथ गुजरात अपनी उद्यमशीलता और युवा शक्ति के बौद्घिक कौशल्य का समन्वय करने को तत्पर है।

          हामामात्सु सुजुकी संकुल के पांच घंटे के दौरे और निरीक्षण के दौरान सुजुकी के विश्वप्रसिद्घ म्यूजियम को भी मुख्यमंत्री और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने निहारा। 1909 में मिचियो सुजुकी द्वारा प्रारंभ पावरलूम फेक्टरी की प्रगति यात्रा के 1952 में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में पदार्पण के बाद विश्व की नामी कार उत्पादक कंपनी के तौर पर सुजुकी कॉर्पोरेशन के सोपानों की सफलतागाथा को देखा। मुख्यमंत्री और सुजुकी चेयरमैन तथा कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गुजरात में स्थापित होने वाले सुजुकी कार प्रोजेक्ट के संदर्भ में परामर्श किया और तेजी से बेचराजी कार प्लान्ट सुजुकी द्वारा स्थापित करने की कंपनी की पूर्व तैयारियों के बारे में श्री मोदी ने जानकारी हासिल की। हामामात्सु के गवर्नर और मेयर ने भी मुख्यमंत्री का भावभीना स्वागत किया।

हामामात्सु-गुजरात के बीच अद्भुत साम्यता : पतंगोत्सव की खास प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी : श्री मोदी

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हामामात्सु स्टेट और गुजरात के बीच साम्यता की अनजानी बातें कर हामामात्सु के उद्योगपतियों को प्रभावित कर दिया। हामामात्सु चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में श्री नरेन्द्र मोदी और गुजरात के प्रतिनिधिमंडल का विशेष सत्कार समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात जिस तरह पतंगोत्सव से विश्व में प्रसिद्घ हुआ है, उसी तरह हामामात्सु भी पतंग प्रतियोगिता के लिए जाना जाता है। हामामात्सु की जनता भी उद्यमशील और साहसिकता की वजह से दुनिया भर में फैली है। ऐसे में गुजरात में हामामात्सु के पतंगबाजों के साथ खास पतंगोत्सव आयोजित करने और हामामात्सु-गुजरात के बीच सिस्टर सिटी के संबंध विकसित करने के श्री मोदी के सुझाव का बढिय़ा स्वागत हुआ।

      इस मौके पर हामामात्सु चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन श्री मिमुरो और मेयर ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। कल गुरूवार को मुख्यमंत्री और गुजरात का प्रतिनिधिमंडल नगोया, ओसाका और कोबे का दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे।

उधर, मुख्यमंत्री श्री मोदी ने आज गुजरात प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ सुबह टोकियो से हामामात्सु का सफर जापान की बुलेट ट्रेन में किया।

जापान की इस बुलेट ट्रेन में डेढ़ घंटे का सफर कर मुख्यमंत्री ने गुजरात में भी गांधीनगर-अहमदाबाद-धोलेरा और मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट तथा अहमदाबाद-मुंबई-पूणे के फास्ट ट्रेक बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को जापान की तर्ज पर विकसित करने का संकल्प व्यक्त किया।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi