CM speech At the Inaugural Function of Vibrant Gujarat Global Summit- 2013

Published By : Admin | January 11, 2013 | 13:47 IST

Speech of Mr. Narendra Modi

Chief Minister, Gujarat

At the Inaugural Function of

Vibrant Gujarat Global Summit- 2013

11th January, 2013

Mahatma Mandir, Gandhinagar

 

Ladies and Gentlemen!

I stand here humbly to welcome this large and global gathering. Friends! This land where you are seated is the Land of Mahatma Gandhi. Gujarat is the land which has given leadership to the entire Nation in several areas including our freedom struggle and the white revolution. The timing of this summit is also auspicious because it coincides with the 150th Birth Anniversary of Swami Vivekananda. We in India believe that the whole world is a family, what we call ‘Vasudhaiva Kutumbakam’. This belief is even more strongly displayed in the thought and action of the people of Gujarat. They went across the seven seas, centuries ago. Once upon a time, Gujarat was the gateway to the Globe from India. Now it is becoming the Global Gate way to India. And thus, Gujarat welcomes you with open arms to this summit which has grown far beyond the boundaries of Gujarat.

From a small beginning in 2003, this summit has evolved into a a truly international affair. This has happened, primarily because of the support and trust of  investors and entrepreneurs like you. In addition to growing big, this event is an example of the evolution and institutionalization of a good intention. The institutionalization has gone to the extent that though the last quarter of 2012 was a period of elections in Gujarat, we decided to hold it on its regular schedule. In spite of several constraints related to outreach, because of Election Code of Conduct, you can see such a huge turnout. I take this opportunity to thank all those who have supported the Vibrant Gujarat initiative. I request each one of you to spend some time to see its various facets before you leave the venue.

I would particularly recommend seeing the Exhibition which is the biggest ever in India. More than a thousand national and international companies are displaying their products and processes. I also encourage you to take advantage of the presence of a large number of players from all over India. The officials of the Gujarat Government have particularly lined up a number of B2B and B2G meetings on the three days of the Summit. Before leaving Gujarat, you should also see our International Kite Festival on 13th January at Ahmedabad.

On this occasion, I would like to particularly thank the Government of Japan and the Government of Canada for their continued partnership with this event. I also thank other partners of the event, particularly CII, JETRO, USIBC, UKIBC, AIBC and the ICCC.

It is my privilege to welcome His Excellency the Vice Minister of METI of Japan, His Excellency the Ambassador of Japan, His Excellency the High Commissioner of Canada, His Excellency the High Commissioner of Britain, His Excellency the Vice Governor of Yunnan Province of China, His Excellency the Vice- Governor of Astrakhan, His Excellency the Ambassador of Denmark, and other Excellencies, members and representatives of the foreign Diplomatic Missions in India who are present here. I warmly welcome Mr. Patrick Brown. I also welcome Hon. Deputy Chief Minister of Punjab. I welcome Hon. Ministers from other States. I particularly welcome all the dignitaries sitting on the Dias and the captains of Indian Industry who are the encouraging face of this event.

I welcome everyone present here. I extend a warm welcome to all the national and international participants, delegates and companies. I also welcome the officials of the Government of India and those who have come from various States of India. I welcome the members of national and international media. A record number of Indian and Foreign companies have joined this event as participants or exhibitors. I welcome all of them. Many Countries and almost all Indian States have decided to make use of this forum and are holding their own seminars. I hope your time spent here will be fruitful and your stay here will be comfortable.

Friends! We are meeting at a very crucial stage of our social and economic life.  Last few years have not been very encouraging for the global economy. This has had its impact on the livelihoods and social lives of the people across the globe. Even the fastest growing economies of the world have experienced a slowdown. This situation has impacted India also and the growth of our economy has slowed down recently. It will be a great service to the global community if this forum and platform can display the commitment for betterment of economy and betterment of the lives affected. This platform also provides the scope to debate and evolve mechanisms which make our economies sustainable and dependable. All of us want a solution to this. But none of us are individually competent to find it. Collectively, we can and we must. Thus, the first and foremost expectation from this Summit is send a positive message for the Global Economy.

Despite the global slowdown, our growth rates in Gujarat have not been impacted very adversely. We have acquired an element of resilience in the economy. It stands equally on all three important pillars - Manufacturing, Services and Agriculture. We have thus not only been able to sail through, but have maintained 10% plus growth rate in all the three sectors. Our economy has sustained itself and sustained our jobs and livelihoods.  In fact, many of our entrepreneurs have used this time for internal corrections. You will be happy to know that due to these corrections, we were able to withstand the shocks without any labour retrenchment. Even more satisfying is the fact that the managements and labor force have managed the situation in a collaborative manner. This is what Gujarat is known for. Togetherness is our biggest strength. We know how to get together. We know how to stand together. And we know how to grow together.

Friends! Today’s world is characterized by two phenomena- the power of Technology and the power of Information. We in India are further fascinated by the power of our Youth. We have to harness this and to put it to our advantage. We, in Gujarat, have specifically made efforts to use all these three drivers of the modern world. I am a firm believer in three pillars of progress in the modern world: Skill, Speed and Scale. We are using technology to bring in speed in Governance and in execution of programmes. We are focusing on skill development of our youth in a big way. We are also visualizing projects which are innovative, ambitious and futuristic. I firmly believe that this century is India’s century. And to be realistically so, it has to be the century of the Indian Youth. We have drawn elaborate plans for Youth Led Development. Women are going to be equal and active partners in this process. Swami Vivekanand said, “India will be raised, not with the power of the flesh, but with the power of the spirit”. I am sure; we will revive the whole of India with our faith in the power of youth and its actualization.

Gujarat has evolved and implemented many innovative and far-reaching solutions to India’s old and historic problems. Whether it be water conservation or electrifying rural areas. Whether it be ensuring institutional deliveries or enrolling the girl child in education. We have ensured that such problems are solved for good. We have ensured that they are solved with people’s participation. We have also ensured that the solutions become sustainable. We also ensure that they lead to measureable outcomes and visible change for the individual and society. Many of these projects have been recognized at National and International levels. Many are being replicated by other States of India. I say here with utmost sincerity that the development model of Gujarat provides numerous insights for the developing world. We have created a model which makes use of local resources and local talent.  At the same time, it offers solutions which are right and relevant in the global perspective.

Friends! Our model of development has brought smiles on millions of faces. That is how I am with you in this event today. Making use of this forum, once again, I want to thank the people of Gujarat and everyone else for giving me the opportunity to serve them. I am overwhelmed by the fact that all of you had so much confidence in this event and its continuity, that you had declared your support in advance. This confidence of people from within and outside Gujarat is a confidence in positivity. However, this confidence of people casts a lot of responsibility on our shoulders. The expectations are high and they are rising. My Government and I are not only committed to fulfill these expectations but to do more than expected. The good thing about the whole situation is that what we promised during the elections is only a continuation and expansion of what we had already planned. Our plans have always been futuristic, robust and responsible. In a nut-shell, we have assured our people that we sincerely want to benchmark our infrastructure, our human development, our technologies and our processes with the best of the world. We have completed our first phase of development, and now we are ushering in the second phase-a more robust, more dynamic, and more modernized Gujarat.

I would like to give you some examples of what constitutes our global vision. Our per capita consumption of electricity is double the average of India but two third of the average of the developed world. We have committed to make it on par with the developed world. Similarly, we have said that cooking gas will be made available to all urban households through pipeline. We have assured our people to construct five million new houses. We have committed to covering even the remaining 30% of the households with piped water. We have resolved that we will enhance the income of our farmers manifold by scientific agri-practices and agro-processing. We have already provided round the clock power and broadband connectivity up to the village level. Now, we have promised Wi-Fi connectivity across the State. We have undertaken to modernize our industrial clusters and make our small and cottage industries stronger. Simultaneously, we will be setting up world class Investment Regions and Smart Cities, world class Ports, Road, Rail, Logistics, Health, Education, Transport, Sanitation, Environmental and Tourism infrastructure. Maximum value addition on natural resources and local products is going to be our new focus. We have already undertaken gigantic initiatives in Solar and Wind Energy. We are already the biggest creator of jobs in the country. Our new initiatives will lead to creation of more than three million additional jobs. And to prepare the human resources, we have committed to create new age Training and Skill Development Institutions.

Friends! Gujarat has always been a high potential location and a rewarding economy. You will find an opportunity in every sector of the economy. You will also find pro-active policy provisions and hand-holding mechanisms to support you. Very recently, a survey has been conducted on the economic freedom of Indian States. I am happy to say that Gujarat has ranked first. I welcome you all with your ideas, initiatives, innovations and entrepreneurship. I invite and encourage you to build your homes and brighten your hopes in Gujarat. I urge you to make Gujarat a productive field for the seeds of your dreams.

Friends, hard core financial investments will always be a desired phenomenon for the economy. However, we have deliberately added newer areas in the agenda of this Summit. This time, our focus is on knowledge, technology and innovation. We want our youth and our SMEs to particularly benefit from this. The emphasis is on R&D, knowledge sharing and building cross-cultural partnerships. We want this summit to become a Bridge of Technology. We want this summit to become an Incubator for innovators and entrepreneurs. We want it to become a global University preparing bright men and women. We want this Summit to be a light house for sustainable development. There cannot be a better place than Mahatma Mandir for this purpose, dedicated to the memory of Mahatma Gandhi. There is no one better than Gandhi to guide us on how to use natural resources for our wellbeing, while simultaneously nurturing and harnessing them.

Friends! History has repeatedly shown us that the economic models based on exploitation will not work. There was a time when exploitation of labour was an issue. We tried to find solutions to it. Today, exploitation of nature and its resources is a burning issue. I will go a step further. Even exploitation of markets is not going to help. Unless the people living in those markets are empowered; unless the local capacities to produce are improved; unless the people are made partners in progress; their purchasing power would not sustain. Only such partnerships will be able to offer the sustainability we desire in our economic, social and personal lives. So, I reiterate that this event is not just about investments. It is not just about projects which give financial returns. It is about injecting positivity in the economic environment. It is about inducting togetherness in our socio-economic activities. It is about bringing Global and Local inclusiveness in our economic processes.

I welcome you once again to the Summit. I welcome you to Gujarat. I will be happy to work with you in the march of your journey. I will be equally happy to see the realization of your dreams. I will be happier to see them realize at the earliest.

Thank You!   

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
The relationship between India and Kuwait is one of civilizations, seas and commerce: PM Modi
December 21, 2024
कुवैत में प्रवासी भारतीयों की गर्मजोशी और स्नेह असाधारण है: प्रधानमंत्री
43 वर्षों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत की यात्रा कर रहा है: प्रधानमंत्री
भारत और कुवैत के बीच सभ्यता, समुद्र और वाणिज्य का रिश्ता है: प्रधानमंत्री
भारत और कुवैत हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं: प्रधानमंत्री
भारत कुशल प्रतिभाओं की वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है: प्रधानमंत्री
भारत में स्मार्ट डिजिटल प्रणाली अब विलासिता की वस्तु नहीं रह गयी है, बल्कि यह आम आदमी के दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन गयी है: प्रधानमंत्री
भविष्य का भारत वैश्विक विकास का केंद्र होगा, दुनिया का विकास इंजन होगा: प्रधानमंत्री
भारत, एक विश्व मित्र के रूप में, विश्व की भलाई के दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहा है: प्रधानमंत्री

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

नमस्कार,

अभी दो ढाई घंटे पहले ही मैं कुवैत पहुंचा हूं और जबसे यहां कदम रखा है तबसे ही चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं। आप सब भारत क अलग अलग राज्यों से आए हैं। लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिन्दुस्तान उमड़ आया है। यहां पर नार्थ साउथ ईस्ट वेस्ट हर क्षेत्र के अलग अलग भाषा बोली बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं। लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है। सबके दिल में एक ही गूंज है - भारत माता की जय, भारत माता की जय I

यहां हल कल्चर की festivity है। अभी आप क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी कर रहे हैं। फिर पोंगल आने वाला है। मकर सक्रांति हो, लोहड़ी हो, बिहू हो, ऐसे अनेक त्यौहार बहुत दूर नहीं है। मैं आप सभी को क्रिसमस की, न्यू ईयर की और देश के कोने कोने में मनाये जाने वाले सभी त्योहारों की बहुत बहुत शुभकानाएं देता हूं।

साथियों,

आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास है। 43 years, चार दशक से भी ज्यादा समय, 43 years के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको हिन्दुस्तान से यहां आना है तो चार घंटे लगते हैं, प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए। आपमे से कितने ही साथी तो पीढ़ियों से कुवैत में ही रह रहे हैं। बहुतों का तो जन्म ही यहीं हुआ है। और हर साल सैकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं। आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है, आपने कुवैत के केनवास पर भारतीय हुनर का रंग भरा है। आपने कुवैत में भारत के टेलेंट, टेक्नॉलोजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है। और इसलिए मैं आज यहां सिर्फ आपसे मिलने ही नहीं आया हूं, आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए आया हूं।

साथियों,

थोड़ी देर पहले ही मेरे यहां काम करने वाले भारतीय श्रमिकों प्रोफेशनल्श् से मुलाकात हुई है। ये साथी यहां कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हैं। अन्य अनेक सेक्टर्स में भी अपना पसीना बहा रहे हैं। भारतीय समुदाय के डॉक्टर्स, नर्सज पेरामेडिस के रूप में कुवैत के medical infrastructure की बहुत बड़ी शक्ति है। आपमें से जो टीचर्स हैं वो कुवैत की अगली पीढ़ी को मजबूत बनाने में सहयोग कर रही है। आपमें से जो engineers हैं, architects हैं, वे कुवैत के next generation infrastructure का निर्माण कर रहे हैं।

और साथियों,

जब भी मैं कुवैत की लीडरशिप से बात करता हूं। तो वो आप सभी की बहुत प्रशंसा करते हैं। कुवैत के नागरिक भी आप सभी भारतीयों की मेहनत, आपकी ईमानदारी, आपकी स्किल की वजह से आपका बहुत मान करते हैं। आज भारत रेमिटंस के मामले में दुनिया में सबसे आगे है, तो इसका बहुत बड़ा श्रेय भी आप सभी मेहनतकश साथियों को जाता है। देशवासी भी आपके इस योगदान का सम्मान करते हैं।

साथियों,

भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है, सागर का है, स्नेह का है, व्यापार कारोबार का है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं। हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ही नहीं बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है। हमारा वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है। एक समय था जब कुवैत से मोती, खजूर और शानदार नस्ल के घोड़े भारत जाते थे। और भारत से भी बहुत सारा सामान यहां आता रहा है। भारत के चावल, भारत की चाय, भारत के मसाले,कपड़े, लकड़ी यहां आती थी। भारत की टीक वुड से बनी नौकाओं में सवार होकर कुवैत के नाविक लंबी यात्राएं करते थे। कुवैत के मोती भारत के लिए किसी हीरे से कम नहीं रहे हैं। आज भारत की ज्वेलरी की पूरी दुनिया में धूम है, तो उसमें कुवैत के मोतियों का भी योगदान है। गुजरात में तो हम बड़े-बुजुर्गों से सुनते आए हैं, कि पिछली शताब्दियों में कुवैत से कैसे लोगों का, व्यापारी-कारोबारियों का आना-जाना रहता था। खासतौर पर नाइनटीन्थ सेंचुरी में ही, कुवैत से व्यापारी सूरत आने लगे थे। तब सूरत, कुवैत के मोतियों के लिए इंटरनेशनल मार्केट हुआ करता था। सूरत हो, पोरबंदर हो, वेरावल हो, गुजरात के बंदरगाह इन पुराने संबंधों के साक्षी हैं।

कुवैती व्यापारियों ने गुजराती भाषा में अनेक किताबें भी पब्लिश की हैं। गुजरात के बाद कुवैत के व्यापारियों ने मुंबई और दूसरे बाज़ारों में भी उन्होंने अलग पहचान बनाई थी। यहां के प्रसिद्ध व्यापारी अब्दुल लतीफ अल् अब्दुल रज्जाक की किताब, How To Calculate Pearl Weight मुंबई में छपी थी। कुवैत के बहुत सारे व्यापारियों ने, एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के लिए मुंबई, कोलकाता, पोरबंदर, वेरावल और गोवा में अपने ऑफिस खोले हैं। कुवैत के बहुत सारे परिवार आज भी मुंबई की मोहम्मद अली स्ट्रीट में रहते हैं। बहुत सारे लोगों को ये जानकर हैरानी होगी। 60-65 साल पहले कुवैत में भारतीय रुपए वैसे ही चलते थे, जैसे भारत में चलते हैं। यानि यहां किसी दुकान से कुछ खरीदने पर, भारतीय रुपए ही स्वीकार किए जाते थे। तब भारतीय करेंसी की जो शब्दाबली थी, जैसे रुपया, पैसा, आना, ये भी कुवैत के लोगों के लिए बहुत ही सामान्य था।

साथियों,

भारत दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी। और इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं, जिससे हमारा वर्तमान जुड़ा है। वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है। मैं कुवैत के लोगों का, यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं। मैं His Highness The Amir का उनके Invitation के लिए विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं।

साथियों,

अतीत में कल्चर और कॉमर्स ने जो रिश्ता बनाया था, वो आज नई सदी में, नई बुलंदी की तरफ आगे बढ़ रहा है। आज कुवैत भारत का बहुत अहम Energy और Trade Partner है। कुवैत की कंपनियों के लिए भी भारत एक बड़ा Investment Destination है। मुझे याद है, His Highness, The Crown Prince Of Kuwait ने न्यूयॉर्क में हमारी मुलाकात के दौरान एक कहावत का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था- “When You Are In Need, India Is Your Destination”. भारत और कुवैत के नागरिकों ने दुख के समय में, संकटकाल में भी एक दूसरे की हमेशा मदद की है। कोरोना महामारी के दौरान दोनों देशों ने हर स्तर पर एक-दूसरे की मदद की। जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी, तो कुवैत ने हिंदुस्तान को Liquid Oxygen की सप्लाई दी। His Highness The Crown Prince ने खुद आगे आकर सबको तेजी से काम करने के लिए प्रेरित किया। मुझे संतोष है कि भारत ने भी कुवैत को वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर इस संकट से लड़ने का साहस दिया। भारत ने अपने पोर्ट्स खुले रखे, ताकि कुवैत और इसके आसपास के क्षेत्रों में खाने पीने की चीजों का कोई अभाव ना हो। अभी इसी साल जून में यहां कुवैत में कितना हृदय विदारक हादसा हुआ। मंगफ में जो अग्निकांड हुआ, उसमें अनेक भारतीय लोगों ने अपना जीवन खोया। मुझे जब ये खबर मिली, तो बहुत चिंता हुई थी। लेकिन उस समय कुवैत सरकार ने जिस तरह का सहयोग किया, वो एक भाई ही कर सकता है। मैं कुवैत के इस जज्बे को सलाम करूंगा।

साथियों,

हर सुख-दुख में साथ रहने की ये परंपरा, हमारे आपसी रिश्ते, आपसी भरोसे की बुनियाद है। आने वाले दशकों में हम अपनी समृद्धि के भी बड़े पार्टनर बनेंगे। हमारे लक्ष्य भी बहुत अलग नहीं है। कुवैत के लोग, न्यू कुवैत के निर्माण में जुटे हैं। भारत के लोग भी, साल 2047 तक, देश को एक डवलप्ड नेशन बनाने में जुटे हैं। कुवैत Trade और Innovation के जरिए एक Dynamic Economy बनना चाहता है। भारत भी आज Innovation पर बल दे रहा है, अपनी Economy को लगातार मजबूत कर रहा है। ये दोनों लक्ष्य एक दूसरे को सपोर्ट करने वाले हैं। न्यू कुवैत के निर्माण के लिए, जो इनोवेशन, जो स्किल, जो टेक्नॉलॉजी, जो मैनपावर चाहिए, वो भारत के पास है। भारत के स्टार्ट अप्स, फिनटेक से हेल्थकेयर तक, स्मार्ट सिटी से ग्रीन टेक्नॉलजी तक कुवैत की हर जरूरत के लिए Cutting Edge Solutions बना सकते हैं। भारत का स्किल्ड यूथ कुवैत की फ्यूचर जर्नी को भी नई स्ट्रेंथ दे सकता है।

साथियों,

भारत में दुनिया की स्किल कैपिटल बनने का भी सामर्थ्य है। आने वाले कई दशकों तक भारत दुनिया का सबसे युवा देश रहने वाला है। ऐसे में भारत दुनिया की स्किल डिमांड को पूरा करने का सामर्थ्य रखता है। और इसके लिए भारत दुनिया की जरूरतों को देखते हुए, अपने युवाओं का स्किल डवलपमेंट कर रहा है, स्किल अपग्रेडेशन कर रहा है। भारत ने हाल के वर्षों में करीब दो दर्जन देशों के साथ Migration और रोजगार से जुड़े समझौते किए हैं। इनमें गल्फ कंट्रीज के अलावा जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, मॉरिशस, यूके और इटली जैसे देश शामिल हैं। दुनिया के देश भी भारत की स्किल्ड मैनपावर के लिए दरवाज़े खोल रहे हैं।

साथियों,

विदेशों में जो भारतीय काम कर रहे हैं, उनके वेलफेयर और सुविधाओं के लिए भी अनेक देशों से समझौते किए जा रहे हैं। आप ई-माइग्रेट पोर्टल से परिचित होंगे। इसके ज़रिए, विदेशी कंपनियों और रजिस्टर्ड एजेंटों को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। इससे मैनपावर की कहां जरूरत है, किस तरह की मैनपावर चाहिए, किस कंपनी को चाहिए, ये सब आसानी से पता चल जाता है। इस पोर्टल की मदद से बीते 4-5 साल में ही लाखों साथी, यहां खाड़ी देशों में भी आए हैं। ऐसे हर प्रयास के पीछे एक ही लक्ष्य है। भारत के टैलेंट से दुनिया की तरक्की हो और जो बाहर कामकाज के लिए गए हैं, उनको हमेशा सहूलियत रहे। कुवैत में भी आप सभी को भारत के इन प्रयासों से बहुत फायदा होने वाला है।

साथियों,

हम दुनिया में कहीं भी रहें, उस देश का सम्मान करते हैं और भारत को नई ऊंचाई छूता देख उतने ही प्रसन्न भी होते हैं। आप सभी भारत से यहां आए, यहां रहे, लेकिन भारतीयता को आपने अपने दिल में संजो कर रखा है। अब आप मुझे बताइए, कौन भारतीय होगा जिसे मंगलयान की सफलता पर गर्व नहीं होगा? कौन भारतीय होगा जिसे चंद्रयान की चंद्रमा पर लैंडिंग की खुशी नहीं हुई होगी? मैं सही कह रहा हूं कि नहीं कह रहा हूं। आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकॉनॉमी है। आज दुनिया का नंबर वन फिनटेक इकोसिस्टम भारत में है। आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम भारत में है। आज भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है।

मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं और सुनकर आपको भी अच्छा लगेगा। बीते 10 साल में भारत ने जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, भारत में जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, उसकी लंबाई, वो धरती और चंद्रमा की दूरी से भी आठ गुना अधिक है। आज भारत, दुनिया के सबसे डिजिटल कनेक्टेड देशों में से एक है। छोटे-छोटे शहरों से लेकर गांवों तक हर भारतीय डिजिटल टूल्स का उपयोग कर रहा है। भारत में स्मार्ट डिजिटल सिस्टम अब लग्जरी नहीं, बल्कि कॉमन मैन की रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हो गया है। भारत में चाय पीते हैं, रेहड़ी-पटरी पर फल खरीदते हैं, तो डिजिटली पेमेंट करते हैं। राशन मंगाना है, खाना मंगाना है, फल-सब्जियां मंगानी है, घर का फुटकर सामान मंगाना है, बहुत कम समय में ही डिलिवरी हो जाती है और पेमेंट भी फोन से ही हो जाता है। डॉक्यूमेंट्स रखने के लिए लोगों के पास डिजि लॉकर है, एयरपोर्ट पर सीमलैस ट्रेवेल के लिए लोगों के पास डिजियात्रा है, टोल बूथ पर समय बचाने के लिए लोगों के पास फास्टटैग है, भारत लगातार डिजिटली स्मार्ट हो रहा है और ये तो अभी शुरुआत है। भविष्य का भारत ऐसे इनोवेशन्स की तरफ बढ़ने वाला है, जो पूरी दुनिया को दिशा दिखाएगा। भविष्य का भारत, दुनिया के विकास का हब होगा, दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा। वो समय दूर नहीं जब भारत दुनिया का Green Energy Hub होगा, Pharma Hub होगा, Electronics Hub होगा, Automobile Hub होगा, Semiconductor Hub होगा, Legal, Insurance Hub होगा, Contracting, Commercial Hub होगा। आप देखेंगे, जब दुनिया के बड़े-बड़े Economy Centres भारत में होंगे। Global Capability Centres हो, Global Technology Centres हो, Global Engineering Centres हो, इनका बहुत बड़ा Hub भारत बनेगा।

साथियों,

हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हैं। भारत एक विश्वबंधु के रूप में दुनिया के भले की सोच के साथ आगे चल रहा है। और दुनिया भी भारत की इस भावना को मान दे रही है। आज 21 दिसंबर, 2024 को दुनिया, अपना पहला World Meditation Day सेलीब्रेट कर रही है। ये भारत की हज़ारों वर्षों की Meditation परंपरा को ही समर्पित है। 2015 से दुनिया 21 जून को इंटरनेशन योगा डे मनाती आ रही है। ये भी भारत की योग परंपरा को समर्पित है। साल 2023 को दुनिया ने इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में मनाया, ये भी भारत के प्रयासों और प्रस्ताव से ही संभव हो सका। आज भारत का योग, दुनिया के हर रीजन को जोड़ रहा है। आज भारत की ट्रेडिशनल मेडिसिन, हमारा आयुर्वेद, हमारे आयुष प्रोडक्ट, ग्लोबल वेलनेस को समृद्ध कर रहे हैं। आज हमारे सुपरफूड मिलेट्स, हमारे श्री अन्न, न्यूट्रिशन और हेल्दी लाइफस्टाइल का बड़ा आधार बन रहे हैं। आज नालंदा से लेकर IITs तक का, हमारा नॉलेज सिस्टम, ग्लोबल नॉलेज इकोसिस्टम को स्ट्रेंथ दे रहा है। आज भारत ग्लोबल कनेक्टिविटी की भी एक अहम कड़ी बन रहा है। पिछले साल भारत में हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान, भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर की घोषणा हुई थी। ये कॉरिडोर, भविष्य की दुनिया को नई दिशा देने वाला है।

साथियों,

विकसित भारत की यात्रा, आप सभी के सहयोग, भारतीय डायस्पोरा की भागीदारी के बिना अधूरी है। मैं आप सभी को विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं। नए साल का पहला महीना, 2025 का जनवरी, इस बार अनेक राष्ट्रीय उत्सवों का महीना होने वाला है। इसी साल 8 से 10 जनवरी तक, भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा, दुनियाभर के लोग आएंगे। मैं आप सब को, इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करता हूं। इस यात्रा में, आप पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ जी का आशीर्वाद ले सकते हैं। इसके बाद प्रयागराज में आप महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पधारिये। ये 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला है, करीब डेढ़ महीना। 26 जनवरी को आप गणतंत्र दिवस देखकर ही वापस लौटिए। और हां, आप अपने कुवैती दोस्तों को भी भारत लाइए, उनको भारत घुमाइए, यहां पर कभी, एक समय था यहां पर कभी दिलीप कुमार साहेब ने पहले भारतीय रेस्तरां का उद्घाटन किया था। भारत का असली ज़ायका तो वहां जाकर ही पता चलेगा। इसलिए अपने कुवैती दोस्तों को इसके लिए ज़रूर तैयार करना है।

साथियों,

मैं जानता हूं कि आप सभी आज से शुरु हो रहे, अरेबियन गल्फ कप के लिए भी बहुत उत्सुक हैं। आप कुवैत की टीम को चीयर करने के लिए तत्पर हैं। मैं His Highness, The Amir का आभारी हूं, उन्होंने मुझे उद्घाटन समारोह में Guest Of Honour के रूप में Invite किया है। ये दिखाता है कि रॉयल फैमिली, कुवैत की सरकार, आप सभी का, भारत का कितना सम्मान करती है। भारत-कुवैत रिश्तों को आप सभी ऐसे ही सशक्त करते रहें, इसी कामना के साथ, फिर से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय!

बहुत-बहुत धन्यवाद।