मुख्यमंत्री ने किया कैरियर मार्गदर्शक पुस्तिका का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कक्षा दसवीं के बाद कैरियर निर्माण संबंधी मार्गदर्शक पुस्तिका च्च्कारकीर्दि नी उज्जवल तको : धोरण 10 (एसएससी) पछी कारकीर्दि ना विकल्पोज्ज् का विमोचन किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रमणलाल वोरा, शिक्षा राज्य मंत्री जयसिंह चौहान और श्रीमती वसुबेन त्रिवेदी सहित शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ. हसमुख अढिया तथा विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद थे। इस मार्गदर्शक पुस्तिका में कक्षा-10 के बाद के पाठ्यक्रमों के अलावा नौकरी के अवसरों की सर्वग्राही जानकारी दी गई है।कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को उचित मार्गदर्शन मिले और विद्यार्थी अपनी रुचि और योग्यतानुसार कैरियर संबंधी उचित निर्णय कर सके, इस उद्देश्य के साथ शिक्षा विभाग ने च्च्कारकीर्दि नी उज्जवल तको : धोरण 10 (एसएससी) पछी कारकीर्दि ना विकल्पोज्ज् नामक पुस्तिका प्रकाशित की है। जून-2012 में कक्षा दसवीं के नतीजे घोषित होने के साथ ही यह पुस्तिका विद्यार्थियों को उपलब्ध हो सकेगी।
पुस्तिका में आर्थिक दृष्टि से कमजोर विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों की ओर से प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विद्यार्थियों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता योजना की जानकारी दी गई है।