फेडरेशन ऑफ गुजरात इंडस्ट्रीज के 14 FGI अवॉर्ड फॉर एक्सेलेंस मुख्यमंत्री ने किए प्रदान
FGI की इंवेस्टमेंट हेल्प डेस्क का शुभारम्भ
भारत सरकार MSME के पेरामीटर्स बदले: श्री मोदी
भारत के स्वाभिमान के लिए स्वदेशी शस्त्रों के उत्पादन के लिए गुजरात ने पहल की, डिफेंस इक्वीपमेंट मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर के लिए पॉलिसी लाई जाएगी
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फेडरेशन ऑफ गुजरात इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में 14 औद्योगिक कम्पनी संचालकों को एफजीआई अवार्ड फॉर एक्सीलेंस प्रदान करते हुए आज कहा कि आगामी वर्षों में सबसे ज्यादा पूंजी निवेश गुजरात में कपड़ा उद्योग में आने वाला है। इसलिए ही वाईब्रेंट टेक्सटाइल पॉलिसी घोषित की गई है।
गुजरात में इजरायल के सहयोग से हर तीन वर्ष में ग्लोबल एग्री फेयर गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा। इसकी रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए श्री मोदी ने कहा कि आगामी 11,12,13 जनवरी 2013 वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आयोजित होने वाली है, इसमें भी फाइव एफ फार्मूला आधारित टेक्सटाइल सेक्टर महत्वपूर्ण रहेगा। अवार्ड विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए श्री मोदी ने कहा कि औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक जीवन में नये संशोधन और सफल प्रयोगों को मान्यता मिले यह जरूरी है।
गुजरात ने अनेक क्षेत्रों में नई पहल की हैं, इसका उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय, एशियन, अंतरराष्ट्रीय परिषदों और सम्मेलनों के लिए भी गुजरात पसन्दीदा स्थल बन रहा है। दुनिया में से नये विचारों, तकनीकों और संशोधनों के आदान-प्रदान का मंथन गुजरात में हो, इससे गुजरात की नई ताकत की साख बनी है। श्री मोदी ने कहा कि भारत में अरबों रुपए के शस्त्र विदेशों से आयात करने पड़ें, यह भारत को शोभा नहीं देता। इसलिए केन्द्र सरकार पहल करे या ना करे, गुजरात डिफेंस इक्वीपमेंट मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर के लिए प्रोत्साहक पॉलिसी लाएगा। उन्होंने अनुरोध किया कि भारत सरकार MSME के पेरामीटर्स बदले।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में फेडरेशन ऑफ गुजरात इंडस्ट्रीज की प्रमुख श्रीमती गीता गोरडिया ने स्वागत भाषण में संस्था से सम्बन्धित जानकारी दी। अंत में फेडरेशन ऑफ गुजरात इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष अमित पटेल ने इंवेस्टमेंट हेल्प डेस्क की जानकारी दी जबकि मनोहर चावला ने आभार प्रदर्शित किया। समारोह में वडोदरा के सांसद बालकृष्ण शुक्ल, मनपा मेयर डॉ. ज्योतिबेन पंड्या, कलेक्टर विनोद राव सहित कई अग्रणी उद्योगपति और उद्योग संचालक मौजूद थे।