
चित्र शिक्षक सतीष पाटिल को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आज नडियाद की नॉलेज हाई स्कूल के युवा चित्र शिक्षक सतीष पाटिल ने स्ट्रिपलिंग आर्ट के माध्यम से 10 करोड़ बून्दों से तैयार श्री मोदी का चित्र अर्पित किया।
इस चित्र को स्ट्रिपलिंग आर्ट की कारीगरी द्वारा 10 करोड़ बून्दों से पन्द्रह माह तक अविरत परिश्रम करके सोने और हीरों का उपयोग करते हुए सतीष पाटिल ने तैयार किया है। मुख्यमंत्री ने इस युवा चित्रकार की कला साधना की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर सरकार के सचेतक पंकजभाई देसाई और नरहरि अमीन भी मौजूद थे।