Quote"Narendra Modi pays tributes to Mahatma Gandhi on Gandhi Jayanti"
Quote"Narendra Modi pays tributes to Shri Lal Bahadur Shastri on his birth anniversary"
Quote"CM urges people to buy Khadi and calls for giving importance to cleanliness"

कीर्ति मंदिर, पोरबंदर: महात्मा गांधीजी की जन्मभूमि

मुख्यमंत्री श्री मोदी की अध्यक्षता में सर्वधर्म प्रार्थना सभा

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 145 वीं गांधी जयंति के मौके पर पोरबंदर के कीर्ति मंदिर में आयोजित प्रार्थना सभा में गांधीजी द्वारा समाज को दिए गए सामाजिक जीवन और स्वच्छता के संस्कारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि दुनिया को मानव कल्याण का मार्ग दिखलाने वाले महात्मा गांधीजी की 150 वीं जन्म जयंति समग्र विश्व मनाए, इसके लिए सभी को संकल्पबद्ध होना होगा।

गांधी जयंति के राष्ट्रीय पर्व पर आज गांधीजी के जन्मस्थल कीर्ति मंदिर में सुबह पहुंचे मुख्यमंत्री ने नारायण भाई खेर द्वारा तैयार की गई गांधीजी और कस्तूरबा की तस्वीरों का अनावरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

श्री मोदी ने सभी नागरिकों को रोजमर्रा के जीवन में खादी खरीदकर दरिद्रनारायण के घर का दीपक जलाने में सहायक बनने की अपील की। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्रीजी की जन्म जयंति पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर केमरा नी नजरे बापु सीडी का लोकार्पण करते हुए श्री मोदी ने कहा कि महात्मा गांधीजी आधुनिकता और वैज्ञानिकता के भी समर्थक थे ऐसे में डिजीटल फॉर्म में संकलित गांधीजी की यह तस्वीरें नयी पीढ़ी में नयी उम्मीद जागाएगी।

उन्होंने कहा कि हम अपने इतिहास का गौरव करने में उदासीन रहे हैं इसलिए हमें इसके दस्तावेजीकरण की आदत भी नहीं है। इसकी वजह से उत्तम वस्तु, स्वर, व्यक्ति, विचार या उत्तम स्मृति की खासियत क्या होती है यह हम कभी समझ नहीं पाते। इस तरह की मानसिकता से बाहर निकलने की जरूरत है।

प्रार्थना सभा के दौरान किरीट भाई राजपरा और कलाकार समूह ने भक्तिगीत प्रस्तुत किए। सर्वधर्म प्रार्थना के समूह गान के बाद गांधीजी का प्रिय भजन और रामधुन गाया गया।

इस मौके पर कृषि मंत्री बाबु भाई बोखिरिया, संत रमेश भाई ओझा, सांसद विठ्ठल भाई रादड़िया, भोजा भाई परमार, विनय व्यासा, नगरपालिका प्रमुख पंकज भाई मजिठिया, कलेक्टर एमए. गांधी, बीसी. पटनी, चेतना गणात्रा सहित कई महानुभाव उपस्थित रहे। 

Shri Modi Tweeted:  

Narendra Modi pays tributes to Mahatma Gandhi on Gandhi Jayanti

Narendra Modi pays tributes to Mahatma Gandhi on Gandhi Jayanti

Narendra Modi pays tributes to Mahatma Gandhi on Gandhi Jayanti

Narendra Modi pays tributes to Mahatma Gandhi on Gandhi Jayanti

Narendra Modi pays tributes to Mahatma Gandhi on Gandhi Jayanti

CM pays tributes to Mahatma Gandhi in Porbandar

CM pays tributes to Mahatma Gandhi in Porbandar

CM pays tributes to Mahatma Gandhi in Porbandar

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Visited ‘Mini India’: A Look Back At His 1998 Mauritius Visit

Media Coverage

When PM Modi Visited ‘Mini India’: A Look Back At His 1998 Mauritius Visit
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
मैं मॉरीशस के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराता हूँ: मॉरीशस के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में पीएम
March 11, 2025

Your Excellency राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल जी,

First Lady श्रीमती बृंदा गोकुल जी,
उप राष्ट्रपति रोबर्ट हंगली जी,
प्रधान मंत्री रामगुलाम जी,
विशिष्ट अतिथिगण,

मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एक बार फिर शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

इस आतिथ्य सत्कार और सम्मान के लिए मैं राष्ट्रपति जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।
यह केवल भोजन का अवसर नहीं है, बल्कि भारत और मॉरीशस के जीवंत और घनिष्ठ संबंधों का प्रतीक है।

मॉरीशस की थाली में न केवल स्वाद है, बल्कि मॉरीशस की समृद्ध सामाजिक विविधता की झलक भी है।

इसमें भारत और मॉरीशस की साझी विरासत भी समाहित है।

मॉरीशस की मेज़बानी में हमारी मित्रता की मिठास घुली हुई है।

इस अवसर पर, मैं - His Excellency राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल जी और श्रीमती बृंदा गोकुल जी के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण; मॉरीशस के लोगों की निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूँ; और, हमारे संबंधों के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराता हूँ

जय हिन्द !
विवे मॉरीस !