कीर्ति मंदिर, पोरबंदर: महात्मा गांधीजी की जन्मभूमि
मुख्यमंत्री श्री मोदी की अध्यक्षता में सर्वधर्म प्रार्थना सभा
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 145 वीं गांधी जयंति के मौके पर पोरबंदर के कीर्ति मंदिर में आयोजित प्रार्थना सभा में गांधीजी द्वारा समाज को दिए गए सामाजिक जीवन और स्वच्छता के संस्कारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि दुनिया को मानव कल्याण का मार्ग दिखलाने वाले महात्मा गांधीजी की 150 वीं जन्म जयंति समग्र विश्व मनाए, इसके लिए सभी को संकल्पबद्ध होना होगा।
गांधी जयंति के राष्ट्रीय पर्व पर आज गांधीजी के जन्मस्थल कीर्ति मंदिर में सुबह पहुंचे मुख्यमंत्री ने नारायण भाई खेर द्वारा तैयार की गई गांधीजी और कस्तूरबा की तस्वीरों का अनावरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
श्री मोदी ने सभी नागरिकों को रोजमर्रा के जीवन में खादी खरीदकर दरिद्रनारायण के घर का दीपक जलाने में सहायक बनने की अपील की। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्रीजी की जन्म जयंति पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर केमरा नी नजरे बापु सीडी का लोकार्पण करते हुए श्री मोदी ने कहा कि महात्मा गांधीजी आधुनिकता और वैज्ञानिकता के भी समर्थक थे ऐसे में डिजीटल फॉर्म में संकलित गांधीजी की यह तस्वीरें नयी पीढ़ी में नयी उम्मीद जागाएगी।
उन्होंने कहा कि हम अपने इतिहास का गौरव करने में उदासीन रहे हैं इसलिए हमें इसके दस्तावेजीकरण की आदत भी नहीं है। इसकी वजह से उत्तम वस्तु, स्वर, व्यक्ति, विचार या उत्तम स्मृति की खासियत क्या होती है यह हम कभी समझ नहीं पाते। इस तरह की मानसिकता से बाहर निकलने की जरूरत है।
प्रार्थना सभा के दौरान किरीट भाई राजपरा और कलाकार समूह ने भक्तिगीत प्रस्तुत किए। सर्वधर्म प्रार्थना के समूह गान के बाद गांधीजी का प्रिय भजन और रामधुन गाया गया।
इस मौके पर कृषि मंत्री बाबु भाई बोखिरिया, संत रमेश भाई ओझा, सांसद विठ्ठल भाई रादड़िया, भोजा भाई परमार, विनय व्यासा, नगरपालिका प्रमुख पंकज भाई मजिठिया, कलेक्टर एमए. गांधी, बीसी. पटनी, चेतना गणात्रा सहित कई महानुभाव उपस्थित रहे।
Shri Modi Tweeted:In Porbandar. Tributes to the two great sons of our Nation, Mahatma Gandhi & Lal Bahadur Shastri ji on their birth anniversary. — Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2013
Today let us pledge to buy Khadi, save environment & light the lamp of prosperity in homes of the poor. — Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2013
Cleanliness always remained very close to Gandhi ji's heart. Let us give immense importance to cleanliness & keep surroundings free of dirt. — Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2013