डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के जन्म दिवस पर श्री मोदी की भावांजलि
युगपुरुष थे डॉ. अम्बेडकर – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत रत्न डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर को उनके जन्म दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वंचितों के विकास के लिए आजीवन संघर्ष करते हुए वंचितों-दलितों को शिक्षित करने वाले डॉ. अम्बेडकर युगपुरुष बन गए हैं।गांधीनगर में विधानसभा संकुल के सम्मुख डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. बाबा साहब का जन्म इस देश के लिए दूसरी दिवाली का उत्सव था।
श्री मोदी ने कहा कि सामान्य से सामान्य व्यक्ति को भी जीवन की कठिन समस्याओं से उबरते हुए सहज-सरल जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले तथा वंचितों-दलितों के विकास एवं उनके हक व अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध डॉ. अम्बेडकर का नाम सदैव अमर रहेगा। उन्होंने कहा कि डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर वंचितों के विकास और उत्थान के साथ ही समाज की एकता को आंच पहुंचाए बिना सामाजिक समरसता के लिए समर्पित रहे।इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रमणलाल वोरा पूर्व मंत्री फकीरभाई वाघेला, विधायक पूनमभाई मकवाणा, शंभुजी ठाकोर, अशोकभाई पटेल सहित अग्रणी झवेरभाई चावड़ा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष वाड़ीभाई पटेल सहित दलित अग्रणी एवं नागरिकों ने उपस्थित रहकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।