यह अवसर आपके लाभार्थ है और गुजरात की साख-सामर्थ्य की प्रतिती करवाने वाला है: मुख्यमंत्री
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टेर्स समिट 2013 में भाग लेने का श्री मोदी का गुजरातभर के उद्योग-व्यापार जगत को आव्हान
हिन्दुस्तान में इस प्रकार का ऐतिहासिक अवसर सिर्फ गुजरात की धरती का चमत्कार सरकार और व्यापार, उद्योग जगत ने किया है
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात की विभिन्न चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों के स्नेह सम्मेलन में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की वैश्विक सफलता का अधिकतम लाभ लेने और राज्य के सबसे बड़े विकास की सहभागिता के अवसर के तौर पर सक्रिय भागीदार बनने के लिए राज्य के तमाम व्यापार-उद्योग जगत को निमंत्रण दिया।
आज गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की पूर्व तैयारियों और ऐतिहासिक फलश्रुति की जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री ने व्यापार-उद्योग जगत के पदाधिकारियों का स्वागत किया। श्री मोदी ने वर्ष 2013 नये साल की शुभकामनाएं दी और व्यापार-उद्योग के लक्षित समुदायों द्वारा वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2003 से दिए गए योगदान तथा सहभागिता का स्वागत करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान का यह सबसे बड़ा आर्थिक, औद्योगिक विकास का ईवेंट है जिसमें दुनिया के 100 से ज्यादा देश गुजरात की धरती पर एक छत के नीचे एकछत्र होकर परस्पर लाभदाई भागीदार भागीदार बने हों।
वर्ष 2003 में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इंवेस्टस्टमेंट डेस्टीनेशन से शुरु हुई जो पायलट प्रोजेक्ट था। इसके बाद तो गुजरात सरकार उद्दीपक बन गई और पांच ग्लोबल समिट में सरकार और व्यापार,उद्योग जगत ने साथ मिलकर चमत्कार कर दिखाया जो दुनिया का सबसे बड़ा ईवेंट बन गया है। यह पूरा अवसर आपके लाभार्थ है और गुजरात की वैश्विक साख, शोभा बढ़ाने के लिए है। इसका उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने देश के सबसे विराट एक लाख वर्गमीटर के ग्लोबल ट्रेड शो के 6 दिवसीय मेगा एक्जीबिशन में भाग लेने का राज्य के तमाम जीआईडीसी औद्योगिक मंडलों और नगरों के मंडलों से आगंतुकों का नेतृत्व सम्भालने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि पूरे गुजरात के व्यापार-उद्योग के कार्यालय, फैक्ट्रीज वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के एक्स्टेंशन बनने चाहिए। विधानसभा चुनाव के बाद सिर्फ एक ही हफ्ते में ग्लोबल समिट की तैयारियों को देखते हुए यह पूरा अवसर ही इंस्टीट्युशन लाइज बन गया, इसका यह उत्तम उदाहण् है। इस स्नेह सम्मेलन में राज्य मंत्रिमंडल के मंत्रिगण, वरिष्ठ सचिव, विभिन्न व्यापारिक महामन्डल, व्यापार-उद्योग जगत के पदाधिकारिगण, उद्योग संचालक और आमंत्रित अतिथि मौजूद थे। प्रारम्भ में उद्योग अग्र सचिव महेश्वर शाहु ने सबका स्वागत कर वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2013 के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी और प्रजेंटेशन पेश किया।