"Shri Narendra Modi meets 38 probationary officers of Indian Forest Service in Gandhinagar"
"Shri Modi talks about steps taken by Gujarat to preserve forests and wildlife"
"38 probationers of Indian Forest Service meet Gujarat Chief Minister Narendra Modi"
"Gujarat showcase only natural abode of Asiatic Lions at Gir, Jamnagar National Marine Park, Wild Ass Migratory Birds to Forest Officers"

 

गुजरात के अभ्यास दौरे पर आए भारतीय वन सेवा के ३८ प्रोबेशनरी अधिकारियों ने की मुख्यमंत्री से औपचारिक मुलाकात

गुजरात में वन-पर्यावरण और प्राणी संरक्षण तथा व्यवस्थापन की सफलता से प्रभावित हुए विविध राज्यों के वन सेवा अधिकारी

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज भारतीय वन सेवा (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस-आईएफएस) के ३८ प्रोबेशनरी अधिकारियों ने औपचारिक मुलाकात की। विविध राज्यों के ये नवनियुक्त प्रोबेशनरी वन सेवा अधिकारी गुजरात के वन संरक्षण और वन्य जीव सृष्टि व्यवस्थापन संबंधी अध्ययन आधारित जानकारी जुटाने के लिए राज्य के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने गिर-सिंह अभयारण्य, सिंह संरक्षण, जामनगर नेशनल मरीन पार्क, घुड़खर अभयारण्य और समुद्र जीव सृष्टि विषयक जानकारी हासिल की।

मुख्यमंत्री ने गुजरात में सिंहों के संरक्षण के लिए उठाए गए संवेदनशील कदमों की भूमिका पेश करते हुए कहा कि सिंह-संवर्धन के प्रयासों में भी जनशक्ति ने अपना सहयोग दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण और वन्य सृष्टि की रक्षा के लिए गुजरात ने जनभागीदारी से सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक वनों के जतन, सामाजिक वनीकरण, समुद्री तटों पर शार्क-व्हेल मछली का संरक्षण, वृक्षारोपण और वृक्षों के जतन के लिए समाजशक्ति को प्रेरित करने तथा यायावर पक्षियों के गुजरात में आवागमन के व्यवस्थापन की रूपरेखा से गुजरात प्रेरणास्त्रोत बना है। नौ महिला अधिकारियों सहित भारतीय वन सेवा के इन प्रोबेशनरी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के साथ सुशासन, जनभागीदारी, विकास, पारदर्शिता, लोकतंत्र में जनता और सरकार का दायित्व और भूमिका समेत अनेक विषयों पर प्रश्नोत्तरी की।

गुजरात के विकास की अनोखी सफलता और समाजशक्ति को उजागर करने में मुख्यमंत्री के नेतृत्व के विविध पहलुओं के विषय में उन्होंने श्री मोदी के साथ संवाद किया। इससे पूर्व वन एवं पर्यावरण विभाग के अग्र सचिव एच.के. दास और राज्य के अग्र मुख्य वन संरक्षक एस.के. गोयल सहित गुजरात वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world

Media Coverage

PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi