बाल लकवा उन्मूलन कार्यक्रम
बाल स्वास्थ्य सुरक्षा की गुजरात की नवीनतम पहल: पल्स पोलियो ड्रॉप के साथ पंचगुणी पेंट्रा वेलंट रसीकरण: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बाल लकवा उन्मूलन अभियान का राज्यव्यापी शुभारम्भ आज गांधीनगर में बालकों को पल्स पोलियो की बून्दें पिलाकर करवाया। पल्स पोलियो अभियान में इस साल गुजरात ने एक नवीनतम स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के स्वरूप में पल्स पोलियो ड्रॉप के साथ पंचगुणी पेंट्रा वेलंट बून्द भी बालकों को देकर रोग प्रतिरोधक शक्ति वृद्धि की पहल की।
श्री मोदी ने गौरवपूर्ण उल्लेख करते हुए कहा कि गुजरात में पल्स पोलियो अभियान और दूरदराज के क्षेत्रों को भी शामिल करने की कार्य संस्कृति की फलश्रुति से राज्य में 2007 के बाद एक भी पोलियो का मामला दर्ज नहीं हुआ है।
गुजरात में इस अभियान को समाज सेवा और सामाजिक जागृति के रूप में चलाने का आह्वान करते हुए श्री मोदी ने अनुरोध किया कि प्रत्येक नागरिक पल्स पोलियो अभियान के दिन को समयदान के दिवस के रूप में मनाकर हर घर में छोटे बालकों और अभिभावकों को पोलियो ड्रॉप पिलवाने के लिए प्रेरित करें। समग्र राज्य में पांच वर्ष की आयु तक के 75 लाख बालकों को 30 हजार से ज्यादा पोलियो बूथों द्वारा 1.25 लाख स्वास्थ्यकर्मी पल्स पोलियो की ड्रॉप्स पहुंचा रहे हैं।
इसके लिए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों और सेवाकर्मियों को शुभकामनाएं दी। सर्दी की खुशनुमा सुबह भारी संख्या में माताएं अपने बालकों को पोलियो बून्द पिलाने के लिए मौजूद रही। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के उच्च अधिकारीगण, वरिष्ठ सचिव राजेश किशोर, श्री तनेजा, संजय प्रसाद, डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी इस मौके पर उपस्थित थे।