गरीबकल्याणमेले के पांचवें चरण का मुख्यमंत्री ने
वीडियो कांफ्रेंस से करवाया शुभारम्भ
अविरत विकासयात्रा में 521 करोड़ के 8184 विकास कार्य जनता को अर्पण:
18,392 जितने पंचायत के पूर्व प्रतिनिधियों का सम्मान
हिन्दुस्तान में गुजरात की पहल: 10 साल में गरीबों को 12 लाख आवास प्रदान किए
कागज की नाव लेकर गरीबों के सपने पूरे करने की बात करने वाली
एक का तीन टोली: मुख्यमंत्री
घर का घर के सपने दिखाने की आपराधिक कारस्तानी से सावधान रहें
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज से गुजरातभर में प्रारम्भ हुए गरीब कल्याण मेलों के पांचवें चरण का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शुभारम्भ करते हुए कहा कि गरीब कल्याण मेलों ने गरीबों को सिर्फ उनके हक के अधिकार ही नहीं दिए बल्कि उनको समस्या के समाधान, महंगाई, बीमारी और अन्धविश्वास से मुकाबला करने के लिए ताकतवर बनाया है।\
समग्र गुजरात में आज से गरीब कल्याण मेले का पांचवां राउण्ड, वणथम्भी विकासयात्रा और पंचायतीराज स्वर्णिम जयंती महोत्सव में पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने और गुटखा पाबन्दी जनाभियान का शुभारम्भ हुआ है।
आज राज्य के 52 प्रांतों की तहसील पंचायत बैठकों के स्थल पर 24 जितने गरीब कल्याण मेलों में 71500 से ज्यादा गरीब लाभार्थियों को 215 करोड़ के सरकारी लाभों का सीधा वितरण विभिन्न मंत्रियों द्वारा किया जाएगा। इससे पूर्व कुल 896 गरीब कल्याण मेलों में 74 लाख लाभार्थियों को 10,000 करोड़ के सरकारी लाभ सीधे सीधे प्रदान किए गए हैं। इनके कारण गरीबों को लूटने वाले बिचौलिए और कमीशनबाजों की दुकानें बन्द हो गईं हैं।श्री मोदी ने कहा कि गरीबों की सेवा करने का यह भक्तिभाव का यज्ञ है और इस सरकार ने तो जन्म से लेकर मृत्यु तक गरीबों के साथ खड़े रहकर गरीबों की हमदर्द सरकार होने की सरकार की साख खड़ी की है। इस साल के दूसरी बार के गरीब कल्याण मेलों के अभियान की जानकारी देते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस सरकार ने 0-16 बीपीएल केटेगिरी में सभी 9.60 लाख आवास आवंटित कर दिए हैं। गुजरात देश का पहला राज्य है जहां 0-16 बीपीएल परिवार आवास सुविधा से वंचित नहीं हैं। अब 17 से 20 पॉइंट के बीपीएल परिवारों को भी आवास सुविधा देने का अभियान शुरु किया गया है।
श्री मोदी ने घर का घर देने के नाम पर एक का तीन करनेवाली धोखेबाज टोली और कागज की नाव लेकर आवास के सपने पूरे करने की बातें करने वाले विपक्ष से दूर रहने की चेतावनी महिलाओं को देते हुए कहा कि भूतकाल के 40 साल में 10 लाख लोगों को आवास दिए गए थे मगर इस सरकार ने मात्र दस ही वर्ष में 12 लाख गरीबों के घर के घर का सपना पूरा किया है जिनकी कीमत करोड़ों में है। वणथम्भी विकासयात्रा में 10 जिले की 64 तहसीलों की 910 तहसील पंचायत बैठकों पर विभिन्न मंत्रिगण हर हफ्ते गुरु,शुक्र,शनि के दिनों में मिलकर 8184 जितने विकास कार्य 521 करोड़ के खर्च से जनता को समर्पित करेंगे।
इसके साथ ही पंचायतराज की स्वर्णिम जयंती के वर्ष में 50 साल में 18392 जितने पंचायत के पूर्व प्रतिनिधियों को सेवा के लिए सम्मानित करने की पहल गुजरात ने की है। इसकी भूमिका में श्री मोदी ने कहा कि पंचायतराज की अनमोल भेंट गुजरात ने देश को दी है।
इस पर अमल करने वाले मुख्यमंत्री स्व. श्री बलवंतराय मेहता कांग्रेस के थे लेकिन इसके बावजूद राजनैतिक पैंतरेबाजी से उपर उठकर, पार्टीवाद से दूर रहकर आज जो पूर्व प्रतिनिधि जीवित हैं और जिन्होंने पंचायत में निर्वाचित होकर सेवा दी है उन्हें सम्मानित करने की परम्परा इस सरकार ने शुरु की है। चुनावी वर्ष में भी राजनैतिक एजेंडे के बगैर यह पहल हमने की है।
आगामी 11 सितम्बर से गुटखे पर सम्पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के राज्य सरकार के निर्णय का समाज में महिला,युवा वर्ग सहित सार्वत्रिक स्वागत किया जा रहा है और स्वयं गुटखे के व्यसन का त्याग करने के अभियान को भी बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। गांव- गांव में गुटखा छोड़ने और छुड़वाने का यह आन्दोलन सामाजिक क्रांति का माहौल निर्मित करेगा जो आर्थिक उन्नति का भी काम करेगा।
गरीब वर्ग के युवाओं को भी ई-एम्पावर कम्प्युटर टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण देकर इस सरकार ने गरीब- अमीर की शिक्षा के असंतुलन को दूर किया है। सवा दो लाख गरीब युवक – युवतियों ने कम्प्युटर एम्पावर तालीम लेकर नया आत्मविश्वास हासिल किया है।
श्री मोदी ने कहा कि यह सरकार वोटबैंक की राजनीति और गरीबी के राजनैतिक नारों से गरीबों को बरगलाने नहीं बल्कि भूतकाल में गरीबों को लूटने वालों को खत्म कर गरीबों को उनका हक देने वाली सरकार है। इसके लिए यह सरकार गांव-गांव में गरीब का हाथ पकड़ने के लिए संवेदनशीलता से मेहनत करेगी।