52वां गुजरात गौरव दिवस गुजरात में यूआईडी आधार प्रोजेक्ट का श्री मोदी ने कराया शुभारंभ.
गुजरात में आधार-यूआईडी पहचान कार्ड नागरिकों के लिए लाभदायक सिद्घ होगा .
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज से समग्र गुजरात में सामान्य नागरिक के पहचान के आधार-यूनिक आइडेंटीफिकेशन प्रोजेक्ट, यूआईडी का शुभारंभ करवाया। भारत सरकार के यूआईडी प्रोजेक्ट के डायरेक्टर जनरल आर.एस. शर्मा ने श्री मोदी के यूआईडी आधार पहचान कार्ड के लिए बायोमेट्रीक्स फिंगरप्रिंट लेकर नामांकन किया।यूनिक आईडेंटीफिकेशन कार्ड की योजना पर अमल के लिए श्री मोदी ने गुजरात सरकार की ओर से प्रतिबद्घता जतायी और आम आदमी की पहचान के लिए यह आधार कार्ड अनेक प्रकार से नागरिकों के लिए लाभदायक साबित होगा, यह विश्वास जताया। इस मौके पर योजना राज्य मंत्री रणजीतभाई गिलीटवाला, योजना प्रभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वरुण मायरा सहित उच्चअधिकारी मौजूद थे।
identity card will benefit the people in many ways.
Minister of State for Planning Ranjitsinh Gilitwala, Additional Chief Secretary for Planning Varun Mayra and senior officials of the state government were present on the occasion.