गुरुकुल परंपरा ने स्थापित किए शिक्षा और संस्कार के नये कीर्तिमानः मुख्यमंत्री
हर जिले में जनभागीदारी से बनेगी मॉडल स्मार्ट स्कूल, ग्रीन स्कूल और स्पोर्ट्स स्कूल
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मोरबी में राजकोट स्वामीनारायण गुरुकुल संचालित इंटरनेशनल स्कूल के भव्य शैक्षणिक भवन-परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा कि गुरुकुल परंपरा ने शिक्षा एवं संस्कार के नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस अवसर पर श्री मोदी ने प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान में गुजरात के साथ केन्द्र के अन्याय को लेकर पीड़ा और आक्रोश व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा जैसे पवित्र कार्य में भी विघ्न डालने का पाप केन्द्र सरकार ने किया है। गुजरात के शिक्षकों का वेतन, बच्चों की पाठ्यपुस्तकें और गणवेश की एक पाई भी केन्द्र सरकार गुजरात को नहीं देती। इस घोर अन्याय के बावजूद गुजरात सरकार ने शिक्षा को घर-घर तक पहुंचाकर शिक्षा-ज्योत को प्रज्जवलित रखने का अभियान चलाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा में नई पहल के रूप में तीन आयाम शुरू किये हैं। इसके तहत प्रत्येक जिले में टेक्नोलॉजी सुविधा से लैस मॉडल स्मार्ट स्कूल, एक पर्यावरण सुरक्षित ग्रीन स्कूल तथा एक मॉडल स्पोर्ट्स स्कूल का निर्माण किया जाएगा।
गौरतलब है कि १९४८ में राजकोट में स्वामीनारायण गुरुकुल की स्थापना के बाद संस्कार-संस्कृति के मूल्यों के वाली इस शैक्षणिक संस्था की २४वीं स्कूल मोरबी में शुरू हुई है। एक वर्ष में ही ८० कक्षाओं वाले १.२७ लाख वर्गफुट क्षेत्र में फैला यह भवन संस्थान शुरू हुआ है। दानदाताओं के सहयोग से इसका संचालन हो रहाहै। इन श्रेष्ठी दाताओं का सार्वजनिक सम्मान श्री मोदी ने किया।गुरुकुल शिक्षा को संस्कार की उत्तम शैक्षणिक परंपरा करार देते हुए श्री मोदी ने कहा कि हमारे समाज एवं राज्य में सामाजिक प्रवृत्तियां समाज एवं संतों द्वारा चलती है वह सरकार से भी उत्तम है और यही समाजशक्ति की पूंजी है। युवाओं की नई पीढ़ी के स्किल डेवलपमेंट के लिए गुजरात को मिले गौरव की भूमिका पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात सरकार ने युवाओं में खेलभावना विकसित करने के लिए स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की है। श्री स्वामीनारायण गुरुकुल मोरबी के उद्घाटन महोत्सव की जानकारी देते हुए स्वामीश्री देवकृष्णदास जी ने कहा कि मोरबी-माळिया बायपास के निकट २२ बीघा जमीन के विशाल कैम्पस में १.२७ हजार वर्गफुट निर्माणकार्य वाले शैक्षणिक संकुल में अंग्रेजी माध्यम में कक्षा-१ से ७ और गुजराती माध्यम में कक्षा-१ से ९ तक में विद्यार्थी अध्ययन करेंगे।
मौजूदा वर्ष में अंग्रेजी माध्यम में ३१५ जबकि गुजराती माध्यम में ८६४ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इस अवसर पर राज्य मंत्री जयंतीभाई कवाड़िया, विधायक मोहनभाई कुंडारिया, कांतिभाई अमृतिया, राज्य परिवहन निगम के चेयरमैन बाबूभाई घोडासरा, अग्रणी लालजीभाई पटेल, मगनभाई भोरणिया, गोविंदभाई वरमोरा, नानजीभाई लोदरिया, हरजीभाई पटेल, प्रवीणभाई पटेल, धर्मवल्लभदास स्वामी, नीलकंठ चरणदास जी स्वामी और संत वल्लभदासजी स्वामी तथा संतगणों सहित विद्यार्थी और अभिभावकगण उपस्थित थे।