भ्रूणहत्या के कलंक का भागीदार न बने समाज : मुख्यमंत्री
उत्तर दशक्रोई कड़वा पाटीदार समाज के भवनों का श्री मोदी ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर दशक्रोई कड़वा पाटीदार समाज सुधार मंडल की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम में अतिथि विशेष के रूप में समाज से भ्रूण हत्या के पाप में भागीदार नहीं बनने की ह्रदयस्पर्शी अपील की। उन्होंने कहा कि बेटी का जन्म और उसका लालन-पालन प्रत्येक परिवार के लिए गौरव स्वरूप होना चाहिए।श्री मोदी ने विश्वास जताया कि समाज के प्रत्येक परिवार की बेटी पढ़-लिखकर कुल का नाम रोशन करेगी। मुख्यमंत्री ने पाटीदार समाज के उत्तर कड़वा पाटीदार परिवारों के दानदाताओं के उम्दा सहयोग से गांधीनगर-अहमदाबाद रोड पर कुडासण में निर्मित सांस्कृतिक हॉल और कम्यूनिटी हॉल का उद्घाटन किया और वाडीलाल डाह्याभाई पटेल विद्या विहार के भवनों का नामकरण किया।
कड़वा पाटीदार समाज के उत्तर दशक्रोई परिवारों के विशाल समूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने च्सबका साथ-सबका विकासज् के राज्य सरकार के मंत्र में भागीदार बनने का अनुरोध किया। पाटीदार परिवारों के मूलभूत रूप से कृषि से जुड़े होने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने पानी की बचत और सूर्य ऊर्जा के विकास के नये आयामों की रूपरेखा पेश की। इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री नीतिनभाई पटेल, भाजपा सांसद पुरषोत्तमभाई रुपाला सहित अनेक अग्रणी मौजूद थे। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष रामभाई पटेल और ट्रस्टियों ने श्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।