आध्यात्मिक अनुभूति का अवसर है रणोत्सव : श्री मोदी

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हमीरसर तालाब के सान्निध्य में लोकसंस्कृति के अद्भुत नजारे का मुजाहिरा

अहमदाबाद, शुक्रवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रणोत्सव की पूर्वसंध्या पर शुक्रवार को भुज में सांस्कृतिक विरासत के नजराने के समान कच्छ कार्निवल का उद्घाटन करते हुए विश्वास जताया कि कच्छ के श्वेत रण की चांदनी रात मनुष्य को आध्यात्मिक चेतना की अनुभूति कराएगी। उन्होंने रणोत्सव के दरम्यान सूर्योदय और चांदनी रात के सान्निध्य में सफेद रण में आध्यात्मिक अनुभूति का आनंद उठाने की सैलानियों से अपील भी की।

श्री मोदी ने समूचे विश्व में पर्यटन उद्योग के मंदी की मार से हमेशा बेअसर रहने की भूमिका पेश करते हुए कहा कि, भारत में पर्यटन क्षेत्र की विविधताओं को देखते हुए हाईकॉस्ट टुरिस्ट को आकर्षित करने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। कच्छ कार्निवल की शानदार प्रस्तुति के साथ ही विश्व के पर्यटन मानचित्र में गौरवपूर्ण स्थान अंकित करने वाले रणोत्सव की शुरुआत हुई।

कच्छ की मरुभूमि पर पर्यटन की सांस्कृतिक विरासत स्थापित करने वाले रणोत्सव में देश-विदेश के पर्यटन प्रेमियों की मौजूदगी में कच्छ-कार्निवल को सांस्कृतिक नजराना करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, कच्छ कार्निवल न सिर्फ कच्छ की संस्कृति वरन् लघु भारत की लोकसंस्कृति का दर्शन भी कराएगा। च्च्कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखाज्ज् सूत्र को सार्थक करते रणोत्सव का लुत्फ उठाने का श्री मोदी ने अनुरोध किया।

शीत ऋतु की सुहानी शाम को चंद्रमा की श्वेत किरणों के बीच भुज के हमीरसर तालाब का समग्र परिसर लोकसंस्कृति के वैभव का अद्भुत नजारा पेश कर रहा था। लेसर शो और आतिशबाजी के अनोखे आकर्षण से पहले कच्छ, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 35 कलासमूहों के सांस्कृतिक कलाकारों ने लोकसंस्कृति के कौशल का मुजाहिरा कर सभी का दिल जीत लिया। गुजरात में बर्ड वॉचर्स टुरिज्म विकसित करने की मंशा जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, गुजरात ऐसी भूमि है जिसका पर्यटन वैभव अपने में इतना कुछ समाए हुए है, जो विश्व के प्रत्येक पर्यटक को आकर्षित कर सकता है। उन्होंने कहा कि, मेहमान नवाजी के लिए गुजरात मशहूर है। न केवल विश्व मानवजाति बल्कि दुनिया भर के परिन्दों को भी गुजरात की धरती पर बतौर मेहमान सर्वोत्तम माहौल की अनुभूति होती है। श्री मोदी ने कहा कि, गुजरात में ऐतिहासिक विरासत समान हेरिटेज इमारतों का अपार वैभव है जिसे विश्व पटल में पहचान दिलाने के गंभीर प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि गुजरात के समुद्रतट से विश्वव्यापार और कच्छ की हस्तकला पर्यटन विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी

आज से 40 वर्ष पूर्व 9 दिसंबर के रोज भुज के विमानतल पर पाकिस्तानी हमले की याद दिलाते हुए श्री मोदी ने कहा कि, उस वक्त माधापर-कच्छ की वीरांगनाओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर हवाईपट्टी को रातोंरात दुरुस्त किया था। साहस और शौर्य की अद्भुत मिसाल समान कच्छ की मातृशक्ति और दुशमन के दांत खट्टे करने वाले देशभक्तों को इस मौके पर याद करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें वंदन किया।

पर्यटन मंत्री जयनारायण व्यास ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि, मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदृष्टा अभिगम के चलते वर्ष 2006 से आयोजित हो रहे रणोत्सव ने गुजरात को विश्व के पर्यटन मानचित्र में नई पहचान और ऐतिहासिक स्थान दिलाया। भुज के ऐतिहासिक हमीरसर तालाब के किनारे लोककलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से कच्छ और देश-विदेश से आने वाले सैलानियों का मन मोह लिया। बड़ी तादाद में मौजूद पर्यटकों और कच्छवासियों ने इस कार्निवल का लुत्फ उठाया साथ ही कच्छ की अनोखी लोकसंस्कृति की रसप्रद झांकी दिखाने वाले 34 टेब्लो की पेशकश का आनंद लेते हुए कलाकारों की सराहना की।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री वासणभाई आहिर, पर्यटन राज्य मंत्री जितेन्द्रभाई सुखडिय़ा, गुजरात पर्यटन निगम के अध्यक्ष कमलेशभाई पटेल, पदाधिकारी, उच्च अधिकारी सहित बड़ी संख्या में नगरजन उपस्थित थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India's Economic Growth Activity at 8-Month High in October, Festive Season Key Indicator

Media Coverage

India's Economic Growth Activity at 8-Month High in October, Festive Season Key Indicator
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने डॉ. हरेकृष्ण महताब को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
November 22, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज डॉ. हरेकृष्ण महताब जी को एक महान व्यक्तित्व के रूप में स्‍मरण करते हुए कहा कि उन्होंने भारत की स्‍वतंत्रता और प्रत्येक भारतीय के लिए सम्मान और समानता का जीवन सुनिश्चित करने के लिए अपना सम्‍पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, श्री मोदी ने डॉ. महताब के आदर्शों को पूर्ण करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

राष्ट्रपति की एक एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा:

"डॉ. हरेकृष्ण महताब जी एक महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने और हर भारतीय के लिए सम्मान और समानता का जीवन सुनिश्चित करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। ओडिशा के विकास में उनका योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय है। वे एक प्रबुद्ध विचारक और बुद्धिजीवी भी थे। मैं उनकी 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके आदर्शों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता हूं।"