करुणा और अहिंसा का तत्व चिंतन महावीर स्वामी ने आत्मसात किया – श्री मोदी
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जैन एवं अन्य समाज के सभी नागरिकों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी हैं।अपने शुभकामना संदेश में महावीर स्वामी के पांच महाव्रतों को विश्व कल्याण के लिए युगों-युगों तक प्रेरणादायी करार देते हुए श्री मोदी ने कहा कि करुणा और अहिंसा का तत्व चिंतन दुनिया को भारत की भूमि ने दिया है और भगवान महावीर स्वामी ने जीवन आचरण से उसे आत्मसात किया है।