साबरमती मैराथन को मुख्यमंत्री ने कराया प्रस्थान
४० फीसदी महिलाओं सहित १८ हजार बच्चे-बूढ़े दौड़ में शामिल हुए
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह अहमदाबाद में आयोजित साबरमती-अहमदाबाद मैराथन का प्रारंभ कराया। मैराथन में जोश से लबरेज १८,००० से अधिक बच्चे और बूढ़ों ने भाग लिया।
साबरमती मैराथन दौड़ को नई ऊंचाई पर ले जाने की अभिलाषा जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के चार शहरों में आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ को समाज उपयोगी उमदा उद्देश्य के साथ जोड़ा जाएगा।
साबरमती मैराथन में धावक नगरजनों के अभूतपूर्व उमंग और मिजाज की सराहना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि दुनिया में मैराथन दौड़ की विधिवत शुरुआत १८९६ में हुई, तब इसमें सिर्फ पुरुष धावकों को ही भाग लेने का अधिकार था। करीब एक शताब्दी के बाद महिलाओं को इसमें प्रवेश मिला। आज तीसरी साबरमती मैराथन में भाग लेने के लिए ४० फीसदी महिलाओं ने अपना नाम दर्ज कराया, यह गुजरात की बढ़ती महिला-शक्ति का उत्तम उदाहरण है।
साबरमती मैराथन के अंतर्गत ४२ किलोमीटर की फूल मैराथन में ६००, २१ किलोमीटर की हाफ मैराथन में २१०० जबकि ड्रीम रन में १६,००० बच्चे-बूढ़ों और महिलाओं ने भाग लिया। इसके अलावा ५३ नेत्रहीन सहित विकलांग धावकों ने भी उत्साह के साथ दौड़ में भाग लिया। मैराथन में देश-विदेश के दौड़प्रेमियों ने भी अपना पसीना बहाया। जिसे देखने के लिए अल सुबह से ही महानगर के नागरिक मौजूद थे।
मैराथन को सफल बनाने में रिलायंस ग्रुप का प्रेरक सहयोग मिला। प्रतिवर्ष जनवरी महीने के पहले रविवार को आयोजित होने वाली साबरमती मैराथन को किसी उमदा सामाजिक उद्देश्य के साथ जोड़ने की मुख्यमंत्री की घोषणा का नगरजनों ने उत्साह के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर अहमदाबाद के महापौर आसित वोरा सहित महानगरपालिका के पदाधिकारी, नगरसेवक तथा रिलायंस ग्रुप के सहयोगी उपस्थित थे।