गुजरात रावळ योगी समाज सम्मेलन ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण में सेंध लगाकर केन्द्र ने किया अन्याय: मुख्यमंत्री
समाजशक्ति के लिए योगदान देने वालों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
गांधीनगर, शनिवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बक्षी पंच (ओबीसी) की सामाजिक-शैक्षणिक तौर पर पिछड़ी जातियों के 27 फीसदी आरक्षण लाभ को छीनकर अल्पसंख्यकों को देने के केन्द्र सरकार के निर्णय को विकसित होती जातियों के प्रति अन्याय करार दिया। उन्होंने कहा कि जो समाज शिक्षा को प्राथमिकता देता है उसका विकास समाज की शक्ति साबित होगा।श्री मोदी गुजरात के बक्षी पंच (ओबीसी) में समाविष्ट विचरति-विकसति जाति रावळ योगी समाज के गांधीनगर में आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। बक्षी पंच विकसति जाति में समावेशित रावळ योगी समाज ने ओबीसी के सामाजिक-शैक्षणिक पिछड़े समाज के 27 फीसदी आरक्षण लाभ में से 4 फीसदी अल्पसंख्यकों को दिये जाने के विरोध में प्रस्ताव पारित किया। इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों का हक छिनकर पिछड़े समाज के साथ अन्याय करने वाली केन्द्र सरकार किस तरह सत्ता सुख भोग सकती है।
सम्मेलन के तहत रावळ समाज के उत्कर्ष में योगदान देने वाले 10 महानुभावों का सम्मान और अन्य 21 व्यक्तियों का अभिवादन मुख्यमंत्री ने किया। इसके अलावा राजेन्द्र रावळ लिखित रावळ योगी समाज की पुस्तिका च्आपणो रावळ समाजज् का विमोचन भी श्री मोदी ने किया। ावळ समाज के विकास में संगठन शक्ति को एकत्रित करने के प्रयास की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वयं की शिक्षा-दीक्षा में रावळ समाज के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।
इस मौके पर उन्होंने रावळ योगी केशूभाई, शंभुभाई और गंगारामभाई जैसे शिक्षकों का ऋण स्वीकार भी किया। मुख्यमंत्री ने शिक्षा के जरिए व्यसन मुक्ति की जागरुकता और कुरिवाजों से मुक्ति की भूमिका भी पेश की। विचरति जाति रावळ समाज ने भी आज स्थायी प्रगति का पथ अपनाया है, इस पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने समाज की इस शक्ति को मेहनत और सात्विकता के बूते आगे बढऩे के लिए अनेक सुझाव दिये।
उन्होंने कहा कि गुजरात का विकास एकांगी नहीं लेकिन सभी समाजसमूहों को साथ लेकर सर्वांगीण विकास करने का राज्य सरकार का संकल्प है। सबका साथ-सबका विकास का मंत्र साकार करने को प्रतिबद्घ मुख्यमंत्री ने विचरति जाति की स्थायी बस्तियां स्थापित कर वादी-मदारी, नट बजाणिया जैसी विचरति जातियों को बसाने और उनके बच्चों को शिक्षित करने की जानकारी दी।
उन्होंने पिछड़े समाज के युवाओं से हुनर-कौशल्य का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार के आईटीआई-कौशल्य संवद्र्घन के पाठ्यक्रमों का लाभ लेने की अपील की। इसके साथ ही श्री मोदी ने शिक्षा के जरिए पिछड़े समाज को विकास यात्रा में भागीदार बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से अमलीकृत अनेक योजनाओं का लाभ हासिल करने की अपील भी की। समारोह में गुजरात हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष जयंतीभाई बारोट, गुजरात ठाकोर और कोली विकास निगम के अध्यक्ष पूंजाजी ठाकोर, गुजरात प्रदेश भाजपा बक्षी पंच मोर्चा के अध्यक्ष भगवानदास पंचाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र रावळ, लाभ इंफ्रास्ट्रक्चर के लक्ष्मणभाई एस. रावळ सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।