मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बनासकांठा के सांसद स्व. मुकेश गढवी के दुखद आकस्मिक अवसान पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सदगत को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि दी है।
सदगत मुकेश गढवी के शोकाकुल परिवार को प्रेषित सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कई दिनों से श्री मुकेश भाई जिन्दगी के साथ जंग लड़ रहे थे और मौत से मुकाबला कर रहे थे। आखिर यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई और हमें मुकेश भाई को खोना पड़ा।
काफी छोटी उम्र से सार्वजनिक में सक्रिय मुकेश भाई को हमने खोया है। इन दिनों के दौरान मैं उनके परिवार के सम्पर्क में था। हर तरह के इलाज की हमारी कोशिश थी मगर दुर्भाग्य से हम उनको बचा ना सके।
उनका और उनके पिता जी का सार्वजनिक जीवन हमेशा जनता के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा रहा है। इसका उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि बनासकांठा का आदिवासी क्षेत्र हो या किसान, सभी के लिए स्व. मुकेश भाई और उनका परिवार राजनैतिक पृवृत्ति से परिचित था।
उनके परिवार के लिए भी यह एक असहनीय सदमा है। श्री मोदी ने स्वर्गस्थ के परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर करे उनकी आत्मा को शांति मिले।