15 राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने की श्री मोदी से मुलाकात
रक्षाशक्ति युनिवर्सिटी द्वारा सुरक्षा सेवाओं के सर्वसमावेशक प्रशिक्षण से प्रभावित
मुख्यमंत्री श्री मोदी से आज गुजरात में रक्षाशक्ति युनिवर्सिटी और पुलिस युनिवर्सिटी के गठन सम्बन्धी सेमीनार में भाग लेने आए देश के विभिन्न राज्यों के 15 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मुलाकात की और गुजरात में रक्षा शक्ति युनिवर्सिटी ने अल्प समय में सुरक्षा सेवाओं के क्षेत्र में जो काम किया है, उसकी सराहना की।रक्षा शक्ति युनिवर्सिटी सिर्फ पुलिस सेवाओं का प्रशिक्षण ही नहीं देती वरन सर्वसमावेशक सुरक्षा सेवाओं के वर्तमान युग में विकसित हो रहे नये क्षेत्रों में व्यवसाय कौशल्य से प्रशिक्षित मानवशक्ति को प्राणवान बनाती है। इसकी भूमिका श्री मोदी ने पेश की जिसे जानकर पुलिस अधिकारी काफी प्रभावित हुए।
श्री मोदी ने कहा कि गुजरात ने तो रक्षा शक्ति युनिवर्सिटी,फॉरेंसिक साइंस युनिवर्सिटी और गुजरात लॉ युनिवर्सिटी का परस्पर विनियोग कर सुरक्षा सेवाओं के की वर्तमान चुनौतियों के समक्ष तैयार रहने की पहल की है।
गुजरात में पिछला दशक शांति और विकास का दशक रहा है जिसके कारण कानून व्यवस्था से जुड़े पुलिसबल की कार्यसंस्कृति में नये बदलावों और पहलों पर राज्य सरकार ने ध्यान केन्द्रित किया है।
वरिष्ट पुलिस अधिकारियों ने रक्षा शक्ति युनिवर्सिटी का दायरा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैलाने का सुझाव दिया,जिसका स्वागत करते हुए श्री मोदी ने कहा कि रक्षा शक्ति युनिवर्सिटी की मल्टी डिसीप्लीनरी क्वालिटी ट्रेनिंग लो देखते हुए देश की अन्य प्रस्तावित युनिवर्सिटियों को भी सहयोग देने को गुजरात तत्पर है। उत्तर–पूर्व के राज्यों की महिला पुलिस को गुजरात में दो वर्ष में क्रमश: प्रति वर्ष 200 महिला पुलिसकर्मियों को डेपुटेशन पर लेने के राष्ट्रीय सुरक्षा में किए गए प्रस्ताव पर श्री मोदी ने कहा कि इसके कारण उत्तर-पूर्व के राज्यों की महिला पुलिसकर्मिओं को नया प्रशिक्षण मिलेगा।
बैठक में रक्षा शक्ति युनिवर्सिटी के डायरेक्टर जनरल और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त अग्रसचिव (गृह) सहित कई अधिकारी मौजूद थे। विकास सहाय ने रक्षा शक्ति युनिवर्सिटी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट विषयक प्रजेंटेशन पेश किया।