गुजरात विधानसभा की चार सीटों के लिए हाल ही में हुए उपचुनावों में विजयी भारतीय जनता पार्टी के चार नवनिर्वाचित सदस्यों सर्वश्री किरीटसिंह राणा (६१-लीमड़ी), जयेश रादड़िया (७४-धोराजी), प्रवीणभाई मांकड़िया (७५-जेतपुर) एवं सुश्री मनीषाबेन सुथार (१२५-मोरवाहड़फ) ने आज मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरक मौजूदगी में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष श्री वजूभाई वाळा के समक्ष विधानसभा कार्यालय में विधायक पद की शपथ ली।
मुख्यमंत्री ने चारों नवनिर्वाचित विधायकों को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राजस्व, मार्ग एवं मकान मंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल, विधि मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा, वैधानिक एवं संसदीय मामलों के राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा तथा राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, पदाधिकारी एवं शुभेच्छकों सहित विधानसभा सचिव डी.एन. पटेल उपस्थित थे।