रेल लाइनों के दोनों तरफ की अनुपयोगी जमीनें घासचारे की बुआई के लिए लीज पर दे भारत सरकार : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत सरकार को प्रेरक सुझाव देते हुए कहा है कि गुजरात में रेल लाइनों के दोनों तरफ की हजारों एकड़ जमीन अनुपयोगी हालत में पड़ी है, लिहाजा सूखे के इस वर्ष में मुक पशुओं के लिए जनभागीदारी के तहत हरे घासचारे की बुआई करने को केन्द्र सरकार उसे लीज पर प्रदान करे।उन्होंने कहा कि राज्य की रेल लाइनों की इन जमीनों को लीज पर प्रदान कर सामाजिक जीवदया की संस्थाओं, गोशाला, पांजरापोळ के सार्वजनिक ट्रस्टों आदि को प्रेरित कर हरे घासचारे की बुआई का सामाजिक दायित्व बड़े पैमाने पर निभाया जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत सरकार अकालग्रस्त पशुधन के लिए घासचारे की उपलब्धि का समूचा नेटवर्क खड़ा करने के लिए सकारात्मक अभिगम जरूर अपनाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस सन्दर्भ में घासचारे की बुआई और नर्सरी-निर्माण के लिए स्वैच्छिक सेवा संस्थाओं के सहयोग से नर्मदा कैनाल के दोनों तरफ अधिग्रहित की गई सरकारी जमीनों को एक साल की अवधि के लिए देने की राज्य सरकार की पहल का जिक्र किया।