६-६-२०१२- बुधवार को होगी शुक्र संक्रमण की विरल घटना
मुख्यमंत्री श्री मोदी ने इस विरल घटना को निहारने की अपील की
अहमदाबाद,मंगलवार। मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पृथ्वी और सूर्य के बीच शुक्र जब परिभ्रमण कर रहा होगा तब हम उसे निहार सकेंगे। ६ जून, बुधवार को सूर्योदय से सुबह १०.३० बजे तक हिन्दुस्तान के किसी भी कोने से इस घटना को देखा जा सकेगा।इस घटना का उपयोग खगोल शास्त्रियों के लिए स्वर्णिम अवसर होता है जिसके द्वारा पृथ्वी और सूर्य की दूरी मापी जा सकती है। अन्धविश्वासों को भी इसके द्वारा मिटाया जा सकता है। विज्ञान को जानने, खगोलशास्त्र को जानने और अंतरिक्ष को जानने के लिए यह एक बेहतरीन मौका है। हम सब सूर्यग्रहण से परिचित हैं, चन्द्र ग्रहण से भी परिचित हैं मगर शुक्र से मुलाकात का यह मौका हमें किस्मत से मिला है। यह घटना १०५ वर्ष बाद घटित हो रही है और भविष्य में ११५ से १२१ वर्ष के बाद फिर होगी। सूर्य की मौजूदगी में शुक्र के मिलन का यह अनोखा अवसर है।
श्री मोदी ने कहा की पहली बार जब १६०० की शताब्दी में टेलिस्कोप का आविष्कार हुआ उस समय जैसे आज शुक्र का अवसर मिला है, बुध का अवसर मिला है, सूर्य के आगे से बुध ग्रह गुजरता था और तब दुनिया में पहली बार हमारे सूरत से विदेश के एक वैज्ञानिक ने टेलिस्कोप द्वारा इस बुध के परिभ्रमण को निहारा था। यह इतिहास की एक बड़ी घटना है जिसमें हमारे सूरत को गौरव मिला है।
हम सभी के लिए ६-६-२०१२, बुधवार को शुक्र से मिलने का दुर्लभ मौका है जिसका लाभ अवश्य लिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इसे देखने के साथ ही आखों की सुरक्षा की अपील भी की है।