राज्य मंत्रिमंडल के मंत्रियों को विभागों का आवंटन
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों को उनके विभागों का आवंटन किया।
मंत्रियों को आवंटित विभाग निम्न प्रकार हैं-
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी ने सामान्य प्रशासन, प्रशासनिक सुधार और प्रशिक्षण, उद्योग, गृह, क्लाइमेट चेन्ज, बंदरगाह, सूचना प्रसारण, नर्मदा, कल्पसर, साइंस टेक्नोलॉजी, तमाम नीतियां और किसी अन्य मंत्री को आवंटित न किए गए हों, ऐसे सभी विभाग और मामले स्वयं के पास रखे हैं।
कैबिनेट मंत्रियों में नितिनभाई पटेल को वित्त, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण और वाहन परिवहन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि राजस्व, अकाल राहत, जमीन सुधार, पुनर्वास, पुनर्निर्माण, मार्ग-मकान, पाटनगर योजना, शहरी विकास और शहरी गृह निर्माण की जिम्मेदारी श्रीमती आनंदीबेन पटेल को सौंपी गई है।
रमणलाल वोरा को सामाजिक न्याय और अधिकारिता (अनुसूचित जातियों का कल्याण, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों के कल्याण सहित), खेलकूद यूवा और सांस्कृतिक प्रवृत्तियों का विभाग दिया गया है। भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा को शिक्षा (प्राथमिक, माध्यमिक, प्रौढ़), उच्च और तकनीकी शिक्षा, कानून व न्याय तंत्र, अन्न नागरिक आपूर्ति, ग्राहक मामले, पंचायत ग्राम गृह निर्माण, ग्राम विकास का विभाग सौंपा गया है। इसी प्रकार सौरभभाई पटेल को ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स, खान-खनिज, कुटीर उद्योग, नमक उद्योग, छपाई, लेखन सामग्री, आयोजन, पर्यटन, नागरिक उड्डयन और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है।
वन एवं पर्यावरण, आदिवासी विकास, महिला एवं बाल कल्याण और वैधानिक तथा संसदीय मामलों की जिम्मेदारी गणवतभाई वसावा को दी गई है। जबकि बाबूभाई बोखीरिया को जल संपत्ति (कल्पसर के सिवाय), जलापूर्ति, कृषि, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्योद्योग और गौ संवर्धन का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।
राज्य स्तरीय मंत्रियों में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय पुरुषोत्तमभाई सोलंकी को सौंपा गया है। जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वाहन परिवहन की जिम्मेदारी परबतभाई पटेल को दी गई है। वसुबेन त्रिवेदी को शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है।
जबकि प्रदीप सिंह जाडेजा को कानून, न्याय विभाग, वैधानिक और संसदीय मामले, टूरिज्म, देवस्थान, यात्राधाम विकास, स्वैच्छिक संस्थाओं का संकलन, आप्रवासी गुजराती प्रभाग और प्रोटोकॉल मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।
लीलाधरभाई वाघेला को पशुपालन, मत्स्योद्योग, गौ संवर्धन, सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़े वर्गों के कल्याण का मंत्री बनाया गया है। रजनीकांत पटेल को गृह, पुलिस आवास, सीमा सुरक्षा, नागरिक संरक्षण, गृह रक्षक दल, ग्राम रक्षक दल, जेल, नशाबंदी और आबकारी विभाग का मंत्री बनाया गया है। जबकि कृषि और अन्न एवं नागरिक आपूर्ति, ग्राहक मामले, वन और पर्यावरण की जिम्मेदारी गोविंदभाई पटेल को सौंपी गई है। नानुभाई वानाणी को जलापूर्ति, जलसंपत्ति (कल्पसर के सिवाय) का राज्य स्तरीय मंत्री बनाया गया है। जबकि पंचायत, ग्राम गृह निर्माण और ग्राम विकास का मंत्री जयंतीभाई कवाड़िया को बनाया गया है।