पाटण में आयोजित विवेकानंद युवा परिषद में मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणाएं
• सरस्वती, शंखेश्वर और सुईगाम बनेंगी नई तहसीलें • नर्मदा आधारित 900 किमी की शाखा नहरों के 29 सिंचाई कार्य 726 करोड़ के खर्च से प्रगति पर, 4.26 लाख एकड़ जमीन में सिंचाई की सुविधा • सांतलपुर, राधनपुर स्पेशल इन्वेस्टर्स रिजन-एसआईआर • 300 करोड़ के खर्च से 65 एकड़ में नई धारपुर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण • सद्भावना मिशन के तहत पाटण जिले के लिए 2000 करोड़ के विकास पैकेज की घोषणा
कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाई हासिल करेगा पाटण जिला : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पाटण में आयोजित विवेकानंद युवा परिषद में पाटण जिले को कृषि और उद्योग क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने की महत्वपूर्ण घोषणाएं की।धारपुर-पाटण में 300 करोड़ रुपये के खर्च से 65 एकड़ क्षेत्र में नवनिर्मित जी.एम.आर.एस. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल संकुल का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने विशाल युवाशक्ति को प्रोत्साहित करने वाली युवा परिषद में स्वामी विवेकानंद के युवाओं को सामथ्र्यवान बनाने के सपने को साकार करने वाली सिलसिलेवार घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने पाटण जिले में सूखी धरा को नवपल्लवित बनाने के लिए 726 करोड़ रुपये के खर्च से नर्मदा शाखा नहरों के 900 किमी के नहरों के कार्यों की रूपरेखा पेश की। नर्मदा नहरों के इस नेटवर्क से पाटण जिले की 6 तहसीलों के 283 गांवों की 4.26 लाख एकड़ जमीन में नर्मदा के जरिए सिंचाई से कृषि विकास का नया अध्याय शुरू होगा।
मुख्यमंत्री ने पाटण जिले के औद्योगिक पिछड़ेपन के वर्षों पुराने कलंक को मिटाने के लिए सांतलपुर-राधनपुर स्पेशल इन्वेस्टर्स रिजन (एसआईआर) मंजूर करने की घोषणा भी की।
पाटण सहित उत्तर गुजरात को सर्वप्रथम आधुनिकतम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल संकुल की भेंट देते हुए श्री मोदी ने कहा कि सद्भावना मिशन के दौरान पाटण जिले के लिए विकास पैकेज की घोषणा बाकी रह गई थी। जिसमें वर्तमान में चल रहे 275 करोड़ रुपये की विकास कार्यों के साथ मौजूदा वर्ष के विकास आयोजन के 1725 करोड़ रुपये शामिल करते हुए कुल 2000 करोड़ रुपये का पाटण जिला का विकास पैकेज मंजूर किया गया है।
मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक और भौगोलिक सुगमता के हिसाब से जनहित में पाटण तहसील एवं वागडोद के गांवों को शामिल करते हुए नई सरस्वती तहसील, समी तहसील का विभाजन कर नई शंखेश्वर तहसील और बनासकांठा सरहदी वाव तहसील में से नई सुईगाम तहसील के आगामी 26 जनवरी से कार्यरत होने की घोषणा भी की।
नवरचित विवेकानंद युवा केन्द्रों के लिए खेलकूद के साधनों की किट की वितरण करने के बाद श्री मोदी ने विवेकानंद की भारतमाता की शान और बान बढ़ाने के लिए लाखों युवाओं को संकल्पबद्घ बनने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात की स्थापना के बाद 50 वर्षों तक उत्तर गुजरात में एक भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं हुई थी, आज वह कमी दूर हो गई है। उन्होंने राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज शुरू कर डॉक्टर तैयार करने का दूरदर्शी विजन पूरा करने का संकल्प जताया। इस अवसर पर उन्होंने धारपुर की नई मेडिकल कॉलेज का नामकरण श्री सरस्वती मेडिकल कॉलेज घोषित किया। नर्मदा आधारित शाखा नहरों के 726 करोड़ रुपये के सिंचाई कार्यों के जरिए पाटण जिले के युवा कृषिकारों से आधुनिक खेती के लिए नई पहल करने का आह्वान उन्होंने किया। श्री मोदी ने कहा कि पाटण-बनासकांठा की सरहद पर आकार ले रहे एशिया के सबसे बड़े सोलर पार्क से इलाके की भूमि की तासीर बदल जाएगी।
केन्द्र सरकार द्वारा देश की युवा शक्ति के साथ धोखा किए जाने का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि राज्य के किसी भी युवक-युवती को अपने व्यवसाय या उद्योग के लिए बैंक ऋण लेने हेतु यदि गेरेन्टर की जरूरत पड़ेगी तो राज्य सरकार उसकी गेरेन्टर बनेगी।
राजस्व मंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने पाटण के इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि नवरचित पाटण जिले ने एक ही दशक में प्रभावी विकास की उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा और विशेषकर महिला शिक्षा के क्षेत्र में पाटण जिले ने सफलता की मिसाल कायम की है। पाटण जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने का श्रेय मुख्यमंत्री श्री मोदी को देते हुए उन्होंने जिले को इंजीनियरिंग कॉलेज सहित श्री हेमचंद्राचार्य उत्तर गुजरात यूनिवर्सिटी संलग्न कॉलेजों का विस्तार करने तथा शिक्षा के क्षेत्र में नये आयामों के स्थापित होने की रूपरेखा दी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जयनारायण व्यास ने उत्तर गुजरात में नई मेडिकल कॉलेज शुरू होने पर खुशी जताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में राज्य एवं राष्ट्र में चिकित्सकों की मांग की पूर्ति यह कॉलेज करेगी। श्री व्यास ने कहा कि गत एक दशक की गुजरात की विकासयात्रा के चलते कुछ छिद्रान्वेषी तत्व श्री मोदी और उनकी सरकार पर जनता के पैसे से मेले आदि आयोजित करने का अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। वास्तव में विकास के कार्य और उपलब्धियां लोगों के सहयोग से हासिल कर यह सरकार जनता-जनार्दन के उत्साह और उमंग में सहभागी बन रही है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद युवा विकास यात्रा की सफलता ने ऐसे तत्वों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पाटण जिले के 534 विवेकानंद युवक मंडलों को 1600 से अधिक किट्स इनायत किए। प्रारंभ में जिला प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री रमणलाल वोरा सहित पदाधिकारियों, युवक मंडल तथा होमगार्ड जवानों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री जयसिंहजी चौहान, परबतभाई पटेल, सांसद दिलीपभाई पंड्या, विधायकगण शंकरभाई चौधरी, रजनीकांत पटेल, भावसिंह राठोड़ सहित जिला एवं तहसील के पदाधिकारी तथा विशाल संख्या में युवा एवं नागरिक मौजूद थे।