Quote"Shri Narendra Modi addresses Valedictory Session of Vibrant Gujarat Summit 2013"
Quote"When the world talks about recession, this Vibrant Gujarat Summit would give a positive message to the world: Shri Modi"
Quote"CM extends invitation for 7th Vibrant Gujarat Summit on 11th January 2015 "
Quote"This Summit has created new ambassadors in 121 nations: Shri Modi "
Quote"I was seeing that those who want to do something, those who have dreams, these youngsters got involved in this summit: Shri Modi "
Quote"Due to the various events, exhibitions the confidence of the youth rises. They will think let us also do something: Shri Modi "
Quote"Government seeks to strengthen the youth but this cannot happen with merely one or two efforts. For this we need to make a collective effort at a very large scale in an aggressive mode. That is when change will come: Shri Modi "
Quote"It was asked yesterday what is there in the soil of Gujarat. (I can say) there is purity in this soil, there is the sweat of the hardwork of our ancestors: Shri Modi "
Quote"We want to scale new heights of development. At the same time if we do not understand the world, if we do not talk to them we will become like frogs in a well: Shri Modi "
Quote"In changing times we cannot be different from the world. We cannot go ahead like this. Such summits are an opportunity to understand the changing world: Shri Modi "
Quote"People from 121 nations are coming here and experiencing the love of Gujarat. It is the love of the people across the world for Gujarat. This bond is priceless. This bonding is stronger than branding: Shri Modi"

छठी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का शानदार समापन

 

सातवीं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट ११ जनवरी २०१५ को होगी

आगामी वर्ष में गुजरात इंटरनेशनल एग्रीटेक समिट आयोजित करेगा जो हर दो साल में आयोजित होगी

 

इवेंट्स -
  • १२७ इवेंट्स सेमिनार
  • ३१ थीम इवेंट
  • १.०४ लाख वर्ग मीटर में ग्लोबल ट्रेड शो
  • १६ लाख प्रेक्षकों ने प्रदर्शनी को निहारा
भागीदारी -
  • १२१ देश
  • ५८ हजार डेलीगेट्स
  • २१०० विदेशी डेलीगेट्स
  • २६७० स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप इन्टेन्शन
इन्वेस्टमेंट इन्टेन्शन -
  • कुल इन्वेस्टमेंट इन्टेन्शन १७,७१९ प्रोजेक्ट
  • कुल एसएमई इन्वेस्टमेंट इन्टेन्शन १२,८८६ प्रोजेक्ट
  • एसएमई में रोजगार निर्माण ३.७३ लाख
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छठी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का शानदार समापन करते हुए कहा कि इस वैश्विक अवसर की अभूतपूर्व सफलता से गुजरात के सामर्थ्य का वैश्विक स्वरूप प्रगट हुआ है। गुजरात के साथ दुनिया के १२० देशों के लोगों का भावनात्मक जुड़ाव, बॉन्डिंग हुआ है और गुजरात ब्रांडिंग से भी ज्यादा इसका महत्व और महिमा है। इसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों के भावनात्मक विश्व के साथ बढ़ता रहेगा। यह एक विरल उपलब्धि है, गुजरात वैश्विक बना है। महात्मा मंदिर, गांधीनगर में दो दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आज देश-विदेश के महानुभावों और डेलीगेट्स की विशाल उपस्थिति में संपन्न हुई। आगामी सातवीं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट ११ जनवरी, २०१५ में अवश्य आयोजित होगी। इसकी घोषणा करते हुए श्री मोदी ने इसमें नये सपनों और नई उम्मीदों के साथ भाग लेने का आमंत्रण दिया। इतने बड़े स्केल और विशाल दायरे में आयोजित इस ग्लोबल समिट को सफल बनाने वाले तमाम सहभागी साथियों को शुभकामनाएं देते हुए श्री मोदी ने कहा कि विश्व के १२१ देश इसमें भागीदार बने हैं और इन १२१ देशों में गुजरात ने संदेश पहुंचाया है कि यही हिन्दुस्तान का सामर्थ्य है। यह १२१ देश भारत के विकास के एम्बेसेडर बन गए हैं। देशवासी के रूप में हमारे लिए यह एक गौरवपूर्ण सच्चाई है। प्रत्येक हिन्दुस्तानी के लिए सीना गर्व से चौड़ा करने वाली भारत की आन-बान-शान की यह घटना है। गुजरात की धरती पर यह गुजरातियों के परिश्रम के कारण सफल हुई है। उन्होंने कहा कि कोई भी देश या प्रदेश में सीमित संसाधन होने के बावजूद विकास का सामर्थ्य होता है, यह विश्वास गुजरात ने पैदा किया है। प्रत्येक व्यक्ति की मानसिकता में अनजाने का डर स्वाभाविक तौर पर रहता है, परन्तु गुजरात की इस समिट में १२१ देश आए, जिससे गुजरात की और नई पीढ़ी में से यह डर निकल गया है और नया मनोवैज्ञानिक विश्वास पैदा हुआ है। श्री मोदी ने कहा कि इस ग्लोबल इवेन्ट का मूल्यांकन मात्र रुपये-पैसों के निवेश मापदंड से मापा नहीं जा सकता। गुजरात की ग्लोबल ब्रांडिंग इस ऐतिहासिक सफल घटना से हुई है। आज गुजरात दुनिया में इतना प्रसिद्ध हो चुका है कि जिसकी पहचान से कोई अनजान नहीं है। भूतकाल में विदेश की धऱती पर भारत के राज्य प्रयास करके निवेश के समझौता करार कर आते थे, परन्तु २००३ से गुजरात सरकार ने इस अभिगम, दृष्टिकोण में  बदलाव लाने का नया मार्ग दिखलाया है और गुजरात की धरती पर इसके सामर्थ्य की अनुभूति करवाई है। गुजरात की धरती की मिट्टी में ऐसा क्या है, यह सवाल स्वाभाविक रूप से पूछा जाता है। इसका जवाब है, इस धरती की मिट्टी में हमारे पूर्वजों के पुरुषार्थ का पसीना है, जिससे यह धरती उपजाऊ बनी है। विश्व की बदलती परिस्थिति और समृद्ध दुनिया के बारे में जानने और समझने में यह ग्लोबल समिट सफल रही है। इसकी भूमिका में श्री मोदी ने कहा कि कोई भी समाज बदलते विश्व की गतिविधियों से अलग रहकर प्रगति नहीं कर सकता। गुजरात के आम नागरिक में अब दुनिया में उत्तम और अच्छा जानने की जिज्ञास जागी है। गांव, तहसील और जिलों में सामाजिक जीवन की शक्ति के समक्ष इस समिट ने एक नई विकास क्षितिज खोल दी है। इस गुजरात की धरती पर आए १२१ देशों के मेहमानों, महानुभावों के साथ गुजरात का नाता जुड़ा है, परन्तु गुजरात की भूमि के साथ, इसकी मिट्टी के साथ अपनेपन का नाता उद्दीपक बना है। इस दुनिया के अनेक देशों के लोगों का एक बॉन्डिंग हुआ है, जिसका मूल्य आंकने का कोई पैमाना नहीं है। इस दुनिया का गुजरात के साथ बॉन्डिंग गुजरात की ब्रांडिंग से कहीं ज्यादा है। गुजरात का एक वैश्विक रूप उभरा है और इसकी फलश्रुति के लिए नये दृष्टिकोण से चिंतन करने का उन्होंने अनुरोध किया। नई पीढ़ी, युवा पीढ़ी इसका मूल्य और महिमा समझेगी। समग्र विश्व अब तेजी से वृद्धावस्था की ओर आगे बढ़ रहा है, लेकिन अकेला हिन्दुस्तान विश्व का सबसे युवा देश है जिसकी इस ज्ञान युग में ६५ प्रतिशत युवाशक्ति है। युवा भुजाओं में जो शक्ति है उसे बल देने के लिए गुजरात ने स्किल डेवलपमेंट का विशाल दायरा खड़ा करने पर ध्यान केन्द्रित किया है। मेरा सपना है कि गुजरात में से हिन्दुस्तान के उत्तम शिक्षक दुनिया के शिक्षण जगत की आवश्यकताएं पूरी करें। ऐसे चिंतन आयामों के साथ गुजरात समाज शक्ति को उजागर करना चाहता है। २००३ की प्रथम ग्लोबल समिट में जितनी उपस्थिति थी उससे चार गुनी उपस्थिति, इस २०१३ के समिट में हुई है और तीन-चार गुना ज्यादा विदेशी डेलीगेट्स आए हैं। इसकी व्यापकता का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि ग्लोबल समिट के निमित्त ही यह विशिष्ट महात्मा मंदिर बना है। मुख्यमंत्री ने ग्लोबल समिट की सफलता से प्रेरित होते हुए अगले वर्ष ग्लोबल एग्रीकल्चर हाईटेक समिट, एग्रोटेक फेयर आयोजित करने की घोषणा करते हुए कहा कि, हर दो साल में कृषि अर्थव्यवस्था के वैश्विक बाजारों में गुजरात के किसानों के लिए इस प्रकार की ग्लोबल एग्रोटेक इवेन्ट आयोजित की जाएगी। श्री मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के साथ राज्य सरकार की जीएसएफसी कंपनी कनाडा की भूमि पर पोटाश खरीदकर वहीं पर पोटाश खाद का कारखाना बनाएगी। एशिया में टूरिज्म के लिए गुजरात भगवान बुद्ध की विरासत के अवशेषों के लिए नई पर्यटन पहचान बनाएगा।गुजरात के बारे में विकृति और नकारात्मकता में से आज गुजरात संपूर्णतया बाहर निकल गया है। इस ग्लोबल समिट ने वैश्विक मंदी के दुविधापूर्ण वातावरण में भी समृद्ध देशों को सकारात्मक संदेश दिया है। श्री मोदी ने इस ग्लोबल समिट को गौरव दिलाने वाले विश्व भर के देशों की भागीदारी और सहयोग के लिए सभी का आभार जताया।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
What Is Firefly, India-Based Pixxel's Satellite Constellation PM Modi Mentioned In Mann Ki Baat?

Media Coverage

What Is Firefly, India-Based Pixxel's Satellite Constellation PM Modi Mentioned In Mann Ki Baat?
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM congratulates Donald Trump on taking charge as the 47th President of the United States
January 20, 2025

The Prime Minister Shri Narendra Modi today congratulated Donald Trump on taking charge as the 47th President of the United States. Prime Minister Modi expressed his eagerness to work closely with President Trump to strengthen the ties between India and the United States, and to collaborate on shaping a better future for the world. He conveyed his best wishes for a successful term ahead.

In a post on X, he wrote:

“Congratulations my dear friend President @realDonaldTrump on your historic inauguration as the 47th President of the United States! I look forward to working closely together once again, to benefit both our countries, and to shape a better future for the world. Best wishes for a successful term ahead!”