यह चुनाव इसलिए नहीं है कि आपका विधायक कौन होगा, यह इसलिए है कि हम हमारा गुजरात तथा इसका भविष्य किसे सौंपना चाहते हैँ : श्री मोदी
श्री मोदी ने पिछले 10 सालों में हुए कच्छ के विकास की बात की
क्या कोई सोच सकता था कि कच्छ में कृषि चमकेगी? आज कच्छ के किसान आम का निर्यात कर रहे हैं : श्री मोदी
कांग्रेस में नेता, नीति तथा नियत की कमी है; उनका एक मात्र कार्यक्रम मोदी को गालियां देना है : मुख्यमंत्री
मैं चाहता हूँ कि कच्छ के हर हिस्से में कमल खिले, मैं यह हमारे कामों के आधार पर अपेक्षा कर रहा हूँ, केवल झूठे वादों के सहारे नहीं : श्री मोदी
कांग्रेस का दूसरा नाम धोखेबाज़ी है; वे केवल लोगों को ही नहीं, लेकिन अपने स्वयं के कार्यकर्ताओं को भी धोखा देते हैं : श्री मोदी
5 दिसंबर 2012 की दोपहर श्री नरेन्द्र मोदी ने कच्छ के नंदगाम, भचाऊ और भुज में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कच्छ में हुए पिछले दस सालों में उल्लेखनीय विकास की बात की तथा कांग्रेस की गुजरात विरोधी मानसिकता पर अपने सीधे वार को जारी रखा। उन्होंने लोगों से मजबूत अपील की कि वे भाजपा के पक्ष में मतदान करें, उन्होंने कहा कि “मैं चाहता हूँ कि कमल कच्छ के हर भाग में खिले, यह मैं हमारे काम के आधार पर बात कर रहा हूँ, वादों के आधार पर नहीं..!”
“कच्छ में जो इतना बड़ा भूकंप आया था, मुझे भूकंप के बाद आपके आंसू पोंछने का अवसर मिला था” श्री मोदी ने बताया। उन्होंने आगे कहा कि “मैं सिर्फ एक मंत्र का पालन करता हूँ - मुझे कच्छ को बेहतर बनाने के लिए और कच्छ की ओर दुनिया का ध्यान खींचने के लिए काम करना चाहिए” श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने इस संकल्प पर खरे उतरे हैं तथा आज कच्छ विकास की नई ऊचाईयों को छू रहा है। “श्री अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ‘कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा’..!” उन्होंने कहा, जब उन्होंने बताया कि कैसे पूरी दुनिया सफेद रण को देखने आ रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कैसे पर्यटन ने गरीब से गरीब व्यक्ति की जिन्दगी में गुणात्मक सुधार किया है।
कच्छ में विकास की बात करते हुए श्री मोदी ने पूछा कि क्या कोई सोच सकता था कि कच्छ में कृषि विकसित होगी और बताया कि कच्छ का किसान आज आम का भी निर्यात कर रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि कच्छ एक उदाहरण है कि कैसे एक सहानुभूतिशील सरकार समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है।
फिर भी, कांग्रेस की गुजरात विरोधी मानसिकता का उदाहरण देते हुए श्री मोदी ने बताया कि कैसे श्री अमिताभ बच्चन के विज्ञापनों की अनुमति नहीं दी गई थी तथा अभी हाल ही में इसके प्रसारण की अनुमति दी गई है। ये विज्ञापन भाजपा या श्री मोदी से कोई ताल्लुक नहीं रखती है। फिर भी उसके प्रसारण को कुछ समय के लिए प्रतिबन्धित कर दिया गया था। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि लोगों को ऐसे गुजरात विराधी तत्वों को 17 दिसंबर को जवाब देना चाहिए।
श्री मोदी ने कांग्रेस को बिना नेता, नीति तथा नीयत वाली पार्टी के साथ साथ बिना ‘माणस और मुद्दा’ (नेता और मुद्दे) की पार्टी बताया और कहा कि उनका एक मात्र कार्यक्रम उन्हें गालियां देने का है। “कांग्रेस ने दिल्ली को लूटा और बर्बाद किया है, क्या हम यही गुजरात के साथ होने देना चाहते हैं?” उन्होंने पूछा। उन्होंने कहा कि जहां गुजरात सरकार पर एक भी दाग नहीं है, वहीं दिल्ली सरकार पर रोज एक नया धब्बा लगता है। मुख्यमंत्री कांग्रेस के झूठे वादों पर बरसे तथा घोषित किया कि कांग्रेस का दूसरा नाम धोखेबाज़ी है, जो केवल लोगों को ही नहीं, लेकिन अपने स्वयं के कार्यकर्ताओं को भी धोखा देती है।
उन्होंने कहा कि अभी तक तो उन्होंने कांग्रेस शासन के पूर्ववर्ती साल के गड्ढे ही भरे हैं और लोगों को 17 दिसंबर को बाकी बचे गड्ढे भरने के लिए कहा। चुनाव के बाद तथा गड्ढे भर जाने के बाद, श्री मोदी ने कहा कि वह एक भव्य और दिव्य गुजरात के लिए काम करना शुरू कर देंगे।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए महिला मतदाताओं से मजबूत सहभागिता के लिए भी मजबूत अपील की। आगामी चुनावों पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल अगला विधायक चुनने के लिए ही नहीं है, बल्कि यह तय करने के लिए भी है कि जनता गुजरात और इसके भविष्य को किसके हाथों में सौंपना चाहती है।