2015 में गुजरात प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का यजमान बनने को तत्पर

कोच्ची: प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में श्री मोदी की  वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से उपस्थिति

 विश्वभर के प्रवासी भारतीयों ने लगातार चौथी बार विजय के लिए श्री मोदी को दी बधाई

सेटेलाइट टेक्नोलॉजी का पहली बार पीबीडी में

गुजरात ने किया विनियोगगुजरात स्टेट सेशन में प्रवासी भारतीयों की तादाद सबसे ज्यादा

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केरल के कोच्ची में आयोजित किए जा रहे 11 वें प्रवासी भारतीय दिवससमारोह में वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से प्रेरक सम्बोधन करते हुए कहा कि गुजरात के विकास का हकदार प्रत्येक भारतीय है और कोई भी भारतीय गुजरात के विकास में भागीदार बन सकता है।

विकास और सुशासन की राजनीति की राह गुजरात ने दिखलाई है। हिन्दुस्तान को शक्तिशाली बनाने के लिए विकास और सुशासन के लिए योग्य नेतृत्व विश्व में अपना प्रभाव जमा सकेगा।

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के आयोजन में व्यस्त होने की वजह से पहली बार प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में श्री मोदी शामिल नहीं हो सके। इसके लिए क्षमा मांगते हुए श्री मोदी ने कहा कि गुजरात की तारीफ और प्रशंसा अब दुनिया कर रही है। केन्द्र के ओवरसीज अफेर्स मिनिस्टर्स व्यालार रवि इस गुजरात सेशन में आकर गुजरात के विकास की सराहना की और कहा की गुजरात पत्थर की लकीर में स्वर्णिम उपलब्धि अंकित करता है। इसका उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि विकास ही हिन्दुस्तान को मजबूत राष्ट्र बनने और समस्याओं का समाधान करने का एकमात्र विकल्प है।

गुजरात ने राह दिखाई है। गुजरात की जनता ने गुड गवर्नेंस और डवलपमेंट की इस सरकार पर जनविश्वास की चौथी मुहर लागाई है, इस पर आनन्द व्यक्त करते हुए श्री मोदी ने कहा कि गुजरात के विकास का हकदार हिन्दुस्तान का हर नागरिक है और सभी को गुजरात के विकास में भागीदार बनने का अधिकार है। गुजरात में विकास की जीत के लिए हिन्दुस्तान के कोने-कोने और दुनियाभर में बसे भारतीयों ने अभिलाषा जताई थी, इसके लिए श्री मोदी ने सभी का अभार जताया।

उन्होंने कहा कि विकास और सुशासन द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को अवसर देने, स्थिति को बदलने के लिए नीति-कानूनों में बदलाव लाकर आम आदमी के सपनों को विकास में भागीदार बनाने के लिए गुजरात सरकार सदैव तत्पर है।

गुजरात के इस वर्ष के वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में 125 जितने ईवेंट्स में महिला सशक्तिकरण, कृषि आधारित अर्थव्यवस्था, स्कील डवलपमेंट और युवाशक्ति के अवसरों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसकी भूमिका पेश करते हुए श्री मोदी ने हिन्दुस्तान की किसान शक्ति, महिला शक्ति और युवाशक्ति के सामर्थ्य का विकास में विनियोग करने के लिए सुयोग्य नेतृत्व की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात की कृषि विकास दर एक दशक से दस प्रतिशत से भी ज्यादा रही है जिसके कारण ग्रामीण अर्थव्यवस्था शक्तिशाली बनी है और किसान समृद्धि में भागीदार बने हैं।

प्रवासी भारतीयों को गुजरात के पर्यटन क्षेत्र के विकास की अनुभूति करवाने का लक्ष्य देते हुए श्री मोदी ने कहा कि गुजरात ट्रेडर्स स्टेट में से मेन्युफेक्चरर्स स्टेट बन गया है। गुजरात ने इंफ्रास्ट्रक्चर, पोर्ट लैंड डवलपमेंट, गैसग्रीड, पावरग्रीड, रिवर वाटरग्रीड, ओएफसी, आईटी नेटवर्क की ब्रॉडबैण्ड कनेक्टीविटी के 21वीं सदी के आधुनिक ढांचागत सुविधा विकास की अनोखी उपलब्धियां हासिल की है। गुजरात की वाईब्रेंट टेक्सटाइल पॉलिसी अनोखी है और टेक्सटाइल इंडस्ट्रियल डवलपमेंट में मेनपावर, जीरो मेन डेज लॉस, पॉलिसी ड्रीवन रिफॉर्म्स, स्कील डवलपमेंट और यूथ पावर जैसे अनेक विकास आयामों से गुजरात देश, विदेश में आदर- सम्मान का पात्र बना है।

गुजरात प्रवासी भारतीय दिवस 2015 का यजमान बनने को आतुर है, इसका उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि विदेश से महात्मा गांधी वर्ष  1915 में गुजरात आए थे जिसे एक सदी पूरी हुई है। इसकी याद में विश्वभर के प्रवासी भारतीय गुजरात की आन-बान-शान की अनुभूति करे और वर्ष 2015 का प्रवासी भारतीय दिवस समारोह गुजरात में मनाने की अनुमति भारत सरकार अवश्य देगी, इसकी श्री मोदी ने आशा जताई। भारतमाता की भक्ति के लिए विकास में भागीदार बनने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा गुजरात चुनाव में उनकी सरकार की लगाता चौथी जीत पर बधाई देने वाले प्रवासी भारतीयों का शुक्रिया!

कोच्ची में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रवासी भारतीयों के साथ प्रश्नोत्तरी के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशों में बसने वाले भारतीय समुदायों की नयी पीढ़ी हिन्दुस्तान के विकास में भागीदार बनना चाहती है। अपने सपने साकार करना चाहती है। विभिन्न देशों में से कोच्ची आए प्रवासी भारतीयों ने श्री मोदी से गुड गवर्नेंस और ग्लोबल डवलपमेंट के विचार जानने के लिए प्रश्नोत्तर किए।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 24 नवंबर को 'ओडिशा पर्व 2024' में हिस्सा लेंगे
November 24, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

ओडिशा पर्व नई दिल्ली में ओडिया समाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके माध्यम से, वह ओडिया विरासत के संरक्षण और प्रचार की दिशा में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने में लगे हुए हैं। परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष ओडिशा पर्व का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक किया जा रहा है। यह ओडिशा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक रूपों को प्रदर्शित करेगा और राज्य के जीवंत सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक लोकाचार को प्रदर्शित करेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख पेशेवरों एवं जाने-माने विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सेमिनार या सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।