13 मार्च 2024 को कोलकाता में ‘विकसित भारत एम्बेसडर’ (VBA) के बैनर तले भारत की अर्थव्यवस्था पर एक बौद्धिक चर्चा आयोजित की गई। #VBA2024 कार्यक्रम प्रसिद्ध एस्प्लेनेड क्षेत्र में स्थित आशुतोष बर्थ सेंटेनरी हॉल में हुआ। आयोजन में स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स, आंत्रप्रेन्योर सहित 400 से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर भागीदारी से, भारत के भविष्य को गढ़ने में कोलकाता के युवाओं की प्रतिबद्धता दिखाई दी।
चर्चा के बाद गैलेरिया 1910 में डिनर का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख कारोबारियों और उद्यमियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी उपस्थित रहे। VBA को अपने संबोधन में श्री पुरी ने पिछले दशक में हुई प्रगति को रेखांकित करते हुए, भविष्य के लिए रोडमैप का ब्यौरा दिया तथा विकसित भारत की दिशा में देश के बदलावकारी सफर पर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने विकसित भारत की रफ्तार को आगे बढ़ाने में समर्पित नागरिकों की भूमिका पर बल दिया और विकास का संदेश प्रसारित करने की दिशा में युवा पीढ़ी की महती जिम्मेदारी को रेखांकित किया।
Viksit Bharat Ambassador Kolkata Meetup: "When you have people who have faith in that, who are contributing to the development, to take that message forward to the people and say, 'This is what it is,' because that generation that is going to run Viksit Bharat is this young… pic.twitter.com/tm4toAreIC
— IANS (@ians_india) March 13, 2024
"..India will become the third-largest economy during PM Modi's third term..," says Union Minister Hardeep Singh Puri at the Viksit Bharat Ambassador Kolkata Meetup. pic.twitter.com/Vx7XJYzg3o
— IANS (@ians_india) March 13, 2024
Union Minister Hardeep Singh Puri attends the Viksit Bharat Ambassador Kolkata Meetup. pic.twitter.com/IZGHuY2YC6
— IANS (@ians_india) March 13, 2024
A delightful interaction on a wide range of issues pertaining to India’s journey through #AmritKaal & the transition to being #ViksitBharat with an enthusiastic group of #ViksitBharatAmbassadors in Kolkata. https://t.co/Y1ZLjx1UAc
— Hardeep Singh Puri (मोदी का परिवार) (@HardeepSPuri) March 13, 2024
विकसित भारत का विजन: 140 करोड़ सपने, एक उद्देश्य
विकसित भारत एंबेसडर अभियान, नागरिकों को भारत के विकास में योगदान देने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करता है। VBA बैठकों और इवेंट्स के माध्यम से, नागरिक रचनात्मक चर्चाओं में संलग्न हो सकते हैं, विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं और इस नेक काम में योगदान करने में मदद करने के लिए व्यावहारिक रणनीतियों का पता लगा सकते हैं।
NaMo App के माध्यम से विकसित भारत एंबेसडर अभियान का हिस्सा बनें: https://www.narendramodi.in/ViksitBharatAmbassador
दूरियों को मिटाता NaMo App
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐप, NaMo App एक डिजिटल ब्रिज है जो नागरिकों को विकसित भारत एंबेसडर अभियान में भाग लेने के लिए सशक्त बनाता है। NaMo App नागरिकों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है:
• उद्देश्य में भागीदार बनें: साइन अप करें और एक विकसित भारत एंबेसडर बनें तथा 10 अन्य लोगों को बनाएं।
• विकास की कहानियों का प्रसार: अभियान से संबंधित अपडेट, न्यूज और रिसोर्सेज तक पहुंच।
• इवेंट बनाएं/शामिल हों: लोकल कार्यक्रम, मीटअप और वॉलंटियर्स ऑपर्च्यूनिटीज बनाएं और खोजें।
• कनेक्ट/नेटवर्क: समान विचारधारा वाले व्यक्तियों को खोजें और उनके साथ बातचीत करें, जो एक विकसित भारत के विजन को शेयर करते हैं।
NaMo ऐप के ‘वॉलंटियर मॉड्यूल' के 'ऑनग्राउंड टास्क' टैब में 'VBA इवेंट' सेक्शन, यूजर्स को तमाम विकसित भारत एंबेसडर इवेंट के साथ अपडेट रहने में सक्षम बनाता है।
A most successful Viksit Bharat programme in Kolkata, Co- hosted by Khola Hawa. Union Minister @HardeepSPuri was the main speaker. pic.twitter.com/Ek1poKFYvk
— Swapan Dasgupta (@swapan55) March 13, 2024