दलितों के 12 अतिपिछड़े समाज ने किया मुख्यमंत्री श्री मोदी का अभिनंदन
समाज का कोई अंग कमजोर हो यह मंजूर नहीं : मुख्यमंत्री .
अनुसूचित जाति के बजट का 25 फीसदी अतिपिछड़े दलितों के विकास पर खर्च होगा
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जोर देकर कहा कि, मेरा गुजरात विकास की दौड़ में कहीं कमजोर साबित हो यह कतई मंजूर नहीं है।उन्होंने कहा कि राज्य के विविध पिछड़ा वर्ग समुदाय का कोई अंग कमजोर न रहे और जन-जन के जीवन में गुणात्मक बदलाव लाने को यह सरकार अविरत पुरुषार्थ करती रहेगी। गांधीनगर स्थित टाउनहाल में गुरुवार को राज्य के दलितों के अतिपिछड़े समाज की 12 जातियों के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री का सार्वजनिक अभिवादन किया गया। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष अनुसूचित जाति के तहत अतिपिछड़े समाज के लिए पूर्व में गठित च्बेचर स्वामी अति पछात समाज विकास बोर्डज् को निगम में रूपांतरित कर अतिपिछड़े समाज के आर्थिक उत्कर्ष के नये अवसर उपलब्ध कराने का प्रशंसनीय फैसला किया गया।
इस निर्णय के लिए श्री मोदी का अभिवादन करने को राज्यभर के अतिपिछड़े दलित समाज और प्रतिनिधिमंडल सहित समाज के नागरिक उमड़ पड़े थे। समाज की प्रेमवर्षा का प्रतिसाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछड़े और कमजोर जनसमुदायों में भी विकास की नई आशा और आत्मविश्वास पैदा हुआ है, लिहाजा सरकार भी जन-जन को विकासयात्रा में शामिल करने को कटिबद्घ है।
उन्होंने कहा कि जीवन में समस्याओं और मुसीबतों का सबसे ज्यादा शिकार गरीब और वंचित ही बनते हैं। भूतकाल में दु:ख, अपमान, उपेक्षा सहन करने वाले पिछड़े वर्ग का हाथ थामने और मदद करने को उनकी सरकार ने प्राथमिकता दी है। श्री मोदी ने कहा कि, हमें प्रत्येक व्यक्ति की विकास में भागीदारी और विकास में सभी को लाभार्थी बनाना है, तब तक यह विकासयात्रा रुकेगी नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार के इस गरीबोन्मुखी अभिगम को विरोधियों की वक्र दृष्टि से देखने वालों को विकास के लिए तरसते पिछड़े जनसमूह की पीड़ा से कोई वास्ता नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने डॉ. अम्बेडकर के अधुरे सपने को साकार करने के लिए समाज के सभी वर्गों को सामाजिक समरसता से विकास में जोड़ा है। अनुसूचित जाति के विकास के बजट में से 25 फीसदी रकम अतिपिछड़े समाजों के लिए खर्च करने की सूचना हिम्मत के साथ दी है, जो इस सरकार की इच्छाशक्ति की प्रतिती कराती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज का कोई अंग कमजोर रहे, यह हमें कतई मंजूर नहीं। राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 0-16 पॉइन्ट के सभी बीपीएल परिवारों को पक्के आवास आवंटित कर गुजरात ने देश में कीर्तिमान स्थापित किया है। इसी कड़ी में अब 17 से 20 पॉइन्ट के बीपीएल परिवारों को भी आवास देने का अभियान चलाया है। श्री मोदी ने पिछड़ेपन से बाहर आने, कुरिवाजों को पूर्णत: तिलांजलि देने और व्यसन से मुक्त रह कर शिक्षा हासिल करने की अपील भी की।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री फकीरभाई वाघेला ने दूरदर्शी मुख्यमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार की ओर से संवेदनापूर्वक वंचितों के विकास के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाने की रूपरेखा दी। उन्होंने कहा कि वंचितों की वेदना को समझते हुए अनेक नई योजनाओं का असरदार क्रियान्वयन कराया है। निगम में रूपांतरित हुए बेचर स्वामी अतिपछात जाति विकास बोर्ड के लिए 1.25 करोड़ रुपये की व्यवस्था के साथ अतिपिछड़े समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त किया है।
शिक्षा मंत्री रमणलाल वोरा ने अतिपछात जाति विकास बोर्ड के निगम में रूपांतरण पर खुशी जताते हुए कहा कि निगम की प्रवृत्तियों से वंचितों के विकास को नई दिशा मिलेगी और सबका साथ-सबका विकास की राज्य सरकार की प्रतिबद्घता साकार होगी। इस अवसर पर बेचर स्वामी अतिपछात जाति विकास बोर्ड के चेयरमैन पूनमभाई मकवाणा ने स्वागत भाषण दिया जबकि निदेशक प्रवीणभाई पंड्या ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अहमदाबाद महानगरपालिका की उप महापौर दर्शनाबेन, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जीवराजभाई चौहान, बेचर स्वामी अतिपछात जाति बोर्ड के निदेशक तथा राज्य भर से आए समाज के अग्रणी और समाजबंधु उपस्थित थे।