गुजरात में पोलियो उन्मूलन अभियान
गांधीनगर की श्रमयोगी माताओं के बच्चों को मुख्यमंत्री ने पिलाई दो बूंद जिंदगी की
राज्य में 86.34 बच्चों के टीकाकरण का महाभियान
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को समग्र गुजरात में पोलियो उन्मूलन अभियान का प्रारंभ करवाते हुए पोलियो की तरह कुपोषण से गुजरात को मुक्त कराने का आह्वान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गांधीनगर में श्रमयोगी माताओं के बच्चों को पोलियो रोधी टीका की बूंद पिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और समाज ने साथ मिलकर पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाया है।राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग और माता-पिता की जागृति के लिए उन्हें श्री मोदी ने अभिनंदन दिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जयनारायण व्यास ने कहा कि पोलियो रोधी सघन टीकाकरण अभियान के चलते वर्ष 2007 के बाद राज्य में पोलियो का एक भी माामला प्रकाश में नहीं आया है, यह गुजरात की जनता की जागृति और स्वास्थ्य विभाग के उत्कृष्ट कार्य का नतीजा है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा वर्ष में 19 फरवरी को आयोजित पोलियो रोधी टीकाकरण के प्रथम राउंड में 86.30 लाख बच्चों को पोलियो टीके का कवच प्रदान किया गया था, इसी तरह आज के दूसरे राउंड में 86.34 लाख बच्चों के टीकाकरण के लिए राज्य भर में 34,538 बूथ पर 1.38 लाख स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीकाकरण के लिए अपनी सेवाएं देंगे। इसके लिए पोलियो रोधी टीके के एक करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध करवाए गये हैं। वहीं सघन टीकाकरण अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तटीय इलाकों और सुदुरवर्ती क्षेत्रों को शामिल करते हुए 3785 मोबाइल टीमें और बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन तथा एयरपोर्ट आदि के लिए 2816 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव राजेश किशोर सहित उच्च अधिकारी उपस्थित थे।