"Canada’s High Commissioner to India, Mr. Stewart Beck paid a courtesy visit to Shri Modi"
"Shri Modi and the High Commissioner discuss strengthneing of co-operation between Gujarat and Canada"
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मंगलवार को कनाडा के राजदूत स्टुअर्ट बेक ने औपचारिक मुलाकात की और कनाडा-गुजरात के बीच के पारस्परिक सम्बन्धों का सेतु और व्यापक बनाये जाने के बारे में परामर्श किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के. कैलाशनाथन और अतिरिक्त सचिव एके. शर्मा, दिल्ली में गुजरात सरकार के अग्र रेजीडेंट आयुक्त भरत लाल भी मौजूद थे।