प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अप्रैल से 16 अप्रैल तक कनाडा की यात्रा की। ये चार दशक से अधिक अवधि में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली स्टैंडअलोन द्विपक्षीय यात्रा थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के अपने समकक्ष स्टीफन हार्पर के साथ विस्तृत बैठकें की। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए ओटावा और टोरंटो में शीर्ष कारोबारी दिग्गजों और उद्योगपतियों ने भी भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी ने ओटावा में भारतीय मूल को लोगों को संबोधित भी किया और वेंकूवर में गुरुद्वारा खालसा दीवान तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर में दर्शन भी किए।