प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों का जीवन स्तर बेहतर बनाने तथा उनकी आय बढ़ाने के लिए 14235.30 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली सात योजनाओं को आज मंजूरी दे दी।

 

  1. डिजिटल कृषि मिशन: डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के स्‍वरूप पर आधारित, डिजिटल कृषि मिशन किसानों का जीवन बेहतर बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगा। इस मिशन का कुल परिव्यय 2,817 करोड़ रुपये है। इसमें दो आधारभूत स्तंभ शामिल हैं ।

    1. एग्री स्टैक

    a.किसान की रजिस्ट्री
    b.गांव की भूमि के नक्शे की रजिस्ट्री
    c.बोई गई फसल की रजिस्‍ट्री

  2. कृषि निर्णय सहायता प्रणाली

  • भूस्थानिक डेटा

  • सूखा/बाढ़ निगरानी

  • मौसम/उपग्रह डेटा

  • भूजल/जल उपलब्धता डेटा

  • फसल उपज और बीमा मॉडलिंग


    मिशन में निम्नलिखित प्रावधान हैं

    मिट्टी के बारे में विस्‍तृत जानकारी
    डिजिटल फसल अनुमान
    डिजिटल उपज मॉडलिंग
    फसल ऋण के लिए जुड़ें
    एआई और बिग डेटा जैसी आधुनिक तकनीकें
    खरीदारों से जुड़ें
    मोबाइल फोन पर नई जानकारी लाएं

    2. खाद्यान्‍न के लिए फसल विज्ञान और पोषण संबंधी सुरक्षा : कुल 3,979 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ। यह पहल किसानों को जलवायु लचीलेपन के लिए तैयार करेगी और 2047 तक खाद्य सुरक्षा प्रदान करेगी। इसके निम्‍नलिखित स्तंभ हैं:

    1.अनुसंधान और शिक्षा
    2.पादप आनुवंशिक संसाधन प्रबंधन
    3.खाद्य एवं चारा फसल के लिए आनुवंशिक सुधार
    4.दलहन और तिलहन की फसल में सुधार
    5.व्‍यावसायिक फसलों में सुधार
    6.कीटों, सूक्ष्म जीवों, परागणकारकों आदि पर अनुसंधान।

    3. कृषि शिक्षा, प्रबंधन और सामाजिक विज्ञान को मजबूत करना: 2,291 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ यह उपाय कृषि छात्रों और शोधकर्ताओं को वर्तमान चुनौतियों के लिए तैयार करेगा और इसमें निम्नलिखित शामिल हैं

    1.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत
    2.कृषि अनुसंधान और शिक्षा का आधुनिकीकरण
    3.नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप
    4.नवीनतम तकनीक का उपयोग करें..डिजिटल डीपीआई, एआई, बिग डेटा, रिमोट, आदि
    5.प्राकृतिक खेती और जलवायु लचीलापन शामिल करें

    4.पशुधन स्वास्थ्य और उत्पादन को बनाए रखना: 1,702 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ, इस निर्णय का उद्देश्य पशुधन और डेयरी से किसानों की आय बढ़ाना है। इसमें निम्नलिखित शामिल हैं

    1.पशु स्वास्थ्य प्रबंधन और पशु चिकित्सा शिक्षा
    2.डेयरी उत्पादन और प्रौद्योगिकी विकास
    3.पशु आनुवंशिक संसाधन प्रबंधन, उत्पादन और सुधार
    4.पशु पोषण और जुगाली करने वाले छोटे पशुओं की वृद्धि और विस्‍तार

    5.बागवानी का निरंतर विकास: 1129.30 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ इस उपाय का उद्देश्य बागवानी पौधों से किसानों की आय बढ़ाना है। इसमें निम्नलिखित शामिल हैं

    1.उष्णकटिबंधीय, उपोष्णकटिबंधीय और समशीतोष्ण बागवानी फसलें
    2.जड़, कंद, कंदीय और शुष्क फसलें
    3.सब्जी, फूलों की खेती और मशरूम की फसलें
    4.बागान, मसाले, औषधीय और सुगंधित पौधे

    6. 1,202 करोड़ रुपये के परिव्यय से कृषि विज्ञान केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण

    7. 1,115 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'

Media Coverage

'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
February 16, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारीगण इस भगदड़ से प्रभावित हुए सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”