प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा यात्रा ऐतिहासिक, महत्वपूर्ण, निर्णायक और यादगार रही। यह यात्रा भारत और कनाडा के बीच सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई थी। प्रधानमंत्री की यात्रा से भारत-कनाडा के संबंधों में सुधार को बल मिला है। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कई गतिविधियाँ में शामिल रहे - कनाडा के साथ महत्वपूर्ण समझौते, टोरंटो में भारतीय समुदाय को संबोधन और प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के साथ वैंकूवर का दौरा। कनाडा की यात्रा करने का मौका मिलने पर अपनी खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा से पहले ही ट्विटर पर अपनी खुशी व्यक्त की थी।
Looking forward to enhancing ties with Canada & interacting with leaders, captains of industry & diaspora in Canada. https://t.co/heLTCKe0Wz— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2015
42 साल के लंबे अंतराल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा यह पहली द्विपक्षीय यात्रा थी! इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच साझेदारी और सहयोग को आगे बढ़ाना था। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री हार्पर ने भारत-कनाडा संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने और ठोस परिणाम प्राप्त करने के लिए व्यापक वार्ता और विचार-विमर्श किया।
कनाडा के औद्योगिक घरानों, नेताओं और राज्य के प्रमुखों के साथ हुए बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे विकसित भारत की छवि प्रस्तुत की जो दुनिया भर में सभी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज गति से विकास कर रहा है। उन्होंने भारत के राष्ट्रीय विकास की प्राथमिकता के हर क्षेत्र में कनाडा को एक महत्वपूर्ण भागीदार बताया।
Canada has the potential to be a key partner in every area of India's national development priority: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 15, 2015
Things are changing in India. India is seen as fastest growing economy: PM @narendramodi pic.twitter.com/xNXSrezdwo— PMO India (@PMOIndia) April 15, 2015
आतंकवाद, जिसने अतीत में दोनों राष्ट्रों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया, की निंदा करते हुए श्री मोदी ने व्यापक वैश्विक रणनीति और सुसंगत नीति को बढ़ावा देने तथा सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ़ कारवाई करने की मांग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के साथ भारत के रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने की भी मांग की। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री हार्पर ने कनिष्क एयर इंडिया स्मारक पर 1985 में दुखद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धाजलि दी।
We in India felt Canada's pain when this city was struck by a senseless act of terrorism: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 15, 2015
We remember all those who lost their lives on board AI 182 in 1985. pic.twitter.com/IhsIxBhkeV— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2015
दोनों देशों के बीच हुए समझौतों में व्यापार और प्रौद्योगिकी का विस्तार, सिविल परमाणु ऊर्जा सहयोग पुनः शुरू करने आदि को प्राथमिकता दी गई। कृषि, शिक्षा क्षेत्र और कौशल विकास पर भी विचार-विमर्श हुआ। कनाडा से यूरेनियम की खरीद पर हुए समझौते पर प्रधानमंत्री मोदी ने संतोष जताते हुए कनाडा को भारत में तेजी से हो रहे बदलावों के लिए आश्वस्त किया।
The agreement on procurement of uranium from Canada for our civilian nuclear power plants launches a new era of bilateral cooperation: PM— PMO India (@PMOIndia) April 15, 2015
उत्साह से लबरेज लोग टोरंटो के रिको कोलिसियम में प्रधानमंत्री मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। \ श्री नरेन्द्र मोदी के समारोह स्थल पर पहुंचते ही वहां के भारतीय समुदाय में उत्साह की एक लहर दौड़ गई। टोरंटो में दर्शकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने “भारत + कनाडा” साझेदारी को मजबूत एवं महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री हार्पर की दूरगामी सोच और नेतृत्व की सराहना करते हुए कनाडा के लोगों को हार्दिक स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया।
PM @narendramodi and @pmharper arrive at the venue. Tremendous enthusiasm all around. pic.twitter.com/CyZVBAkkJx— PMO India (@PMOIndia) April 16, 2015
I want to thank the PM of Canada and the people of this Nation. Canada has welcomed me with immense enthusiasm: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 16, 2015
This respect is not for a person, it is not for Narendra Modi but it is for the 125 crore people of India: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 16, 2015
India + Canada, can you image the strength this partnership has: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 16, 2015
I want to thank the PM of Canada and the people of this Nation. Canada has welcomed me with immense enthusiasm: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 16, 2015
श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत-कनाडा साझेदारी साझा मूल्यों पर आधारित है। उन्होंने कनाडा में भारतीयों के योगदान का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत एक युवा देश है और भारतीय युवाओं में अद्भुत क्षमता है, बस इन क्षमताओं को दिखाने के लिए अवसर उपलब्ध कराने की जरुरत है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के बारे में लोगों की धारणा बदल रही है और भारत “स्कैम इंडिया” की छवि से निकलकर “स्किल्ड इंडिया” बन रहा है।”
Ours is a natural partnership of shared values: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 15, 2015
I can tell you, India has the strength, what is needed is opportunity: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 16, 2015
We want our youth to be job creators not job seekers. Skill development is very important: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 16, 2015
कनाडा दौरे के अपने अंतिम दिन गुरुद्वारा खालसा दीवान और लक्ष्मी नारायण मंदिर का दौरा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री हार्पर ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को दृढ़ बताया।
In Vancouver, @pmharper & I prayed at the Gurudwara Khalsa Diwan. pic.twitter.com/Ovuoo0eza1— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2015
From the temple in Vancouver. pic.twitter.com/e6kw9ayuT0— PMO India (@PMOIndia) April 17, 2015
Another picture from the Laxmi Narain temple in Vancouver. pic.twitter.com/ovSpmyAQEm— PMO India (@PMOIndia) April 17, 2015
कनाडा से भारत वापस रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपार संतोष के साथ यह उम्मीद जताई कि भारत और कनाडा आने वाले समय में एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। उन्होंने यह आशा जताई कि कनाडा भारत के सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक रहेगा और एक प्रमुख आर्थिक भागीदार के रूप में फिर से उभरेगा।
I leave Canada with immense satisfaction. This visit will further enhance India-Canada ties. A big thanks to the people of Canada.— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2015
A special thanks to @pmharper- a fine host, a wonderful human being and a very dear friend. pic.twitter.com/HoMyB1hDdI
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2015