मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. रिचर्ड बेन्कीन ने श्री मोदी को सत्यशोधन पुस्तक अर्पित की
पुस्तक में बांग्लादेश में हिन्दुओं की दयनीय स्थिति का मार्मिक चित्रण
भारत-अमेरिका बांग्लादेश के हिन्दुओं को न्याय दिलाएं
अहमदाबाद, बुधवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज यहूदी कम्युनिटी के अमेरिका में अग्रणी डॉ. रिचर्ड बेन्कीन ने मुलाकात कर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचारों के संबंध में संशोधन-अभ्यास के बारे में जानकारी दी।शिकागो में रह रहे डॉ. रिचर्ड बेन्कीन ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर निर्मम अत्याचारों, हत्याओं, इस्लाम में बलपूर्वक धर्मांतरण, अपरहण, बलात्कार और देश से निर्वासित करने के षड्यंत्रों पर गहन संशोधन किया है। डॉ. बेन्कीन चाहते हैं कि भारत और अमेरिका की सरकारें सच्चे अर्थ में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए इन घटनाओं को रोकने की नीति लागू करें। उन्होंने अफसोस जताया कि केन्द्र सरकार यह मानकर चलती है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं को कोई समस्या नहीं है लेकिन वास्तव में हिन्दुओं का कत्लेआम और अत्याचार मानवतावादियों की संवेदना जगा दें, ऐसे हैं।
डॉ. रिचर्ड बेन्कीन ने अमेरिका की सरकार-सेनेट और प्रतिनिधि गृह के सदस्यों के साथ यह काम शुरू किया है और मानव अधिकारों के प्रति संवेदनशील सभी लोगों का समर्थन हासिल किया है। इसके साथ ही वह अमेरिका में मानव अधिकार की स्वैच्छिक संस्था द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं से संबंधित आंदोलन खड़ा करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मोदी से अपील की कि बांग्लादेश के हिन्दुओं के मानव अधिकारों तथा न्याय के लिए गुजरात और भारत को जागृत होना चाहिए। डॉ. बेन्कीन ने इजरायल और गुजरात के बीच सहभागिता के क्षेत्र विकसित करने की तत्परता जतायी।