८४ नामों की घोषणा, श्री नरेन्द्र मोदी मणिनगर से लड़ेंगे चुनाव, २००२ से वे यहां से चुने जा रहे हैं
सूची में १० महिला उम्मीदवार, ६ अनुसूचित जाति एवं १४ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने २०१२ के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की नई दिल्ली में आयोजित बैठक के बाद गुरुवार, २२ नवंबर-२०१२ की रात यह घोषणा की गई थी। बैठक में पार्टी अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी, श्री एल.के. आडवाणी, श्री अरुण जेटली एवं श्रीमती सुषमा स्वराज सहित पार्टी के आला नेता शामिल थे।
श्री नरेन्द्र मोदी भी बैठक में मौजूद थे। इसके अलावा गुजरात के नेताओं में श्री आर.सी. फळदु और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम रुपाला, श्री बलबीर पुंज एवं श्री सतीषजी भी बैठक में उपस्थित थे।
आज ८४ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया। उम्मीदवारों की यह सूची १३ दिसंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए है। सूची में १० महिला उम्मीदवार, ०६ अनुसूचित जाति के एवं १४ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों का समावेश किया गया है।
श्री नरेन्द्र मोदी मणिनगर से चुनाव लड़ेंगे। वे इस बैठक पर वर्ष २००२ से लगातार चुने जा रहे हैं।