18 अगस्त को बिहार के आरा जिले में विकास परियोजनाओं के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये की घोषणा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहरसा में विशाल परिवर्तन रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत में आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में हवा का रूख किस तरफ है, यह सब जानते हैं।
उन्होंने उस त्रासदी का भी उल्लेख किया कि कैसे सात साल पहले कोसी नदी में आई बाढ़ ने पूरे राज्य के लगभग 35 लाख लोगों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया था। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “भारत भर के लोग उस समय आपके साथ खड़े थे। लेकिन सत्ता के कुछ लोगों का अहंकार ऐसा था कि वे इस चीज को नहीं समझ सके।” प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जब कभी किसी ने उन पर व्यक्तिगत आक्षेप किया तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से उसके बारे में कभी कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने आगे कहा, “लेकिन जब अहंकार की वजह से ये लोग जनता की भावनाओं के साथ खेलते हैं तो मैं खुद को रोक नहीं पाता।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि विनाशकारी बाढ़ के बाद राहत कार्य के लिए गुजरात के लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से 5 करोड़ रुपये का योगदान दिया था लेकिन उस समय सत्ता में बैठे लोगों ने चेक लौटा दिया। श्री मोदी ने कहा, “अहंकार देखिये। आप लोग पीड़ा में थे लेकिन उनका अहंकार आसमान पर था। उन्होंने चेक वापस भेज दिया। क्या ऐसा व्यवहार स्वीकार्य है”? श्री मोदी ने कहा कि उनके इस अहंकार की वजह से बिहार के लोगों के सपनों बिखर गए।
श्री नरेन्द्र मोदी ने आपातकाल के दौरान जयप्रकाश नारायण के योगदान को भी याद किया जिन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण जेल में डाल दिया गया था। उन्होंने इंदिरा गांधी के शासन के तहत कांग्रेस पार्टी को इसका जिम्मेदार ठहराया। प्रधानमंत्री ने कहा, “जयप्रकाश नारायण की मृत्यु के लिए कौन जिम्मेदार है? कांग्रेस के इन्हीं लोगों ने जयप्रकाश नारायण के साथ खेल खेला है।”
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने वर्तमान जदयू सरकार के शासन में अपराध की बढ़ती घटनाओं का भी उल्लेख किया। श्री मोदी ने कहा, “जनवरी 2015 में बिहार में 13,808 अपराध की घटनाएं सामने आई थीं। 6 महीनों में यह आंकड़ा 18,500 हो गया। उन्होंने बिहार में बढ़ते दंगों पर भी चिंता व्यक्त; जनवरी में दंगों की लगभग 866 घटनाएं सामने आई थीं जबकि जून में यह आंकड़ा लगभग 1500 तक पहुँच गया। प्रधानमंत्री ने कहा, “बिहार की जनता सुरक्षित नहीं है। हत्या और दंगे की घटनाओं को रोकने की सख्त जरुरत है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का बिहार विकास की राजनीति की ओर अग्रसर है। उन्होंने बिहार के लोगों से आह्वान किया कि वे आगे आने वाले विधानसभा चुनावों में एक स्थिर और विकास के प्रति समर्पित राजग सरकार चुनें। श्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज से बिहार की स्थिति में बदलाव आएगा।