माननीय,
राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी और उपस्थित भाई बहनों
महोदय, आपकी विनम्र वाणी ने मुझे अभिभूत कर दिया है। मोजांबिक-भारत के रिश्तों को लेकर आपकी सोच के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मेरा जिस तरह से स्वागत हुआ और आदर-सम्मान मिला उसके लिए मैं आपका, मोजांबिक सरकार का और यहां के लोगों का भी बेहद आभारी हूं।
महोदय, हमारे देशों के बीच संबंध कोई नया नहीं है। हजारों भारतीय मूल के लोग मोजांबिक को अपना देश मानते हैं। मुझे बताया गया है कि भारत के अगल अलग हिस्सों में रह रहे सिद्दी समुदाय के पूर्वज भी मोजांबिक से थे। ये समुदाय इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि हमारे लोग, उनके विचार, उनकी परंपराएं, उनकी संस्कृति और उनके वाणिज्य के बीच पुराना नाता है।
महोदय, दोनों देशों ने औपनिवेशिक शासन से पीड़ित रहा है। मोजांबिक के लिए तो ये संघर्ष ज्यादा लंबा रहा है। स्वतंत्र भारत उन देशों में से रहा जिन्होंने मोजांबिक की स्वतंत्रता के लिए बढ़ चढ़कर आवाज उठाई। मोजांबिक को 1975 में स्वतंत्र देशों की सूची में देखकर हमें गर्व हुआ।
आज, मोजांबिक की हम सराहना करते हैं कि वो हाल के दशक में दुनिया की सबसे तेजी से विकसीत हो रही अर्थव्यवस्था में से एक है। महोदय, हम दोनों ही दो विकासशील देश हैं और हमारी चुनौतियां भी एक जैसी हैं। इसलिए हमारा विकास और आर्थिक साझेदारी हमारे संबंधों का एक अहम हिस्सा होना चाहिए।
व्यापार और निवेश के क्षेत्रों में हमारा संबंध हाल के वर्षों में मजबूत हुआ है। हम इसे और आगे ले जाना चाहते हैं। इसके लिए भारत आपकी प्राथमिकता के हिसाब से अपने अनुभव, तकनीक, क्षमता और रियायती ऋण मोजांबिक को देने के लिए तैयार और प्रतिबद्ध है।
पिछले साल मोजांबिक की स्वतंत्रता और हमारे राजनयिक संबंधों के 40वीं वर्षगांठ थी। दोनों देशों के बीच आपसी बातचीत और मेलजोल भी काफी बढ़ा है जो कि पहले नहीं देखा गया। इसमें सबसे बड़ी बात रही आपकी अगस्त 2015 में भारत यात्रा। उसके बाद आपके प्रधानमंत्री ने तीसरे भारत-अफ्रीका सम्मेलन में पधारकर हमारा मान बढ़ाया। महोदय, मुझे पता है कि मैं पिछले 34 साल में मोजांबिक आने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री हूं। इतना दिन नहीं लगना चाहिए था। मुझे विश्वास है कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा।
इन शब्दो के साथ महानुभावों, भाईयों और बहनों से अनुरोध है कि वो मेरे साथ मिलकर राष्ट्रपति फिलिप जेसिंटो न्यूसी महोदय की सेहत, उनकी खुशी और निरोग रहने, मोजांबिक के लोगों की शांति, विकास और खुशहाली के साथ ही भारत और मोजांबिक के बीच दोस्ती और सहयोग को मजबूत करने की कामना करें।
हमारे देशों के बीच सम्बन्ध नए नहीं हैं। भारतीय मूल के हज़ारों लोग मोज़ाम्बिक को अपना घर कहकर पुकारते हैः पीएम
सिद्दी समुदाय के लोग जोकि भारत में रहते है वो खुद के पूर्वजों को मोज़ाम्बिक का बताते हैः पीएम मोदी
आज़ाद भारत ने सबसे पहले मोज़ाम्बिक को कोलोनियल शासन से आज़ादी मिलने का वकालत की थी और नेतृत्व किया थाः पीएम मोदी
हालिया दशकों में मोज़ाम्बिक दुनिया में सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गई है, हम इसकी प्रशंसा करते हैः प्रधानमंत्री
भारत मोज़ाम्बिक के साथ अपना अनुभव, तकनीक, क्षमता और रियायती ऋण प्रदान के लिए तैयार और प्रतिबद्ध हैः पीएम
Login or Register to add your comment
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।
रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।